CNG-PNG Price: दिल्ली में 6 रुपये सस्ती हुई CNG, रविवार से लागू होंगी नई कीमतें, अडानी ग्रुप के बाद IGL ने भी घटाए दाम

CNG-PNG Price: दिल्ली में 6 रुपये सस्ती हुई CNG, रविवार से लागू होंगी नई कीमतें, अडानी ग्रुप के बाद IGL ने भी घटाए दाम
X
CNG-PNG Price: अडानी ग्रुप के बाद अब इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने भी सीएनजी के दाम घटाने का ऐलान कर दिया है। इसके बाद दिल्ली में सीएनजी 6 रुपये सस्ती हो गई है।

CNG-PNG Price: दिल्ली के लाखों वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली है। अडानी ग्रुप के बाद अब इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने भी सीएनजी के दाम घटाने का ऐलान कर दिया है। दरअसल, केंद्र सरकार ने घरेलू गैस की कीमतों को लेकर नया फॉर्मूला लागू किया है। इसके बाद सीएनजी और पीएनजी के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है। अडानी ग्रुप के बाद आईजीएल ने दिल्ली में सीएनजी की कीमत 6 रुपये प्रति किलोग्राम कम किए हैं। इसके बाद अब दिल्ली में सीएनजी 73.59 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। वहीं, इससे एक दिन पहले अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमत को 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत को 5.06 रुपये प्रति घन सेंटीमीटर तक कम किया था।

इस संबंध में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार यानी 6 अप्रैल को बताया था। उन्होंने इस दौरान कहा था कि घरेलू गैस की कीमतों को अब अंतरराष्ट्रीय हब गैस की जगह इंपोर्टेड क्रूड के साथ जोड़ दिया है। उन्होंने बताया था कि इससे घरेलू गैस की कीमत भारतीय क्रूड बास्केट के दाम का 10 फीसदी होगी। इसके साथ ही सीएनजी और पीएनजी की कीमत हर महीने तय की जाएगी, जबकि पहले साल में दो बार सीएनजी और पीएनजी की कीमतें तय की जाती थीं।

केंद्रीय मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि घरेलू गैस की कीमतों का फ्लोर और सीलिंग प्राइस दो साल के लिए सेट है। इसके बाद इसे 0.25 डॉलर बढ़ाया जाएगा। गौरतलब है कि अभी तक घरेलू नेचुरल गैस की कीमत दुनिया के चार बड़े गैस ट्रेडिंग हब-हेनरी हब, अलबेना, नेशनल बैलेसिंग प्वाइंटर और रूसी गैस की कीमत के आधार पर तय होती थी। उन्होंने आगे बताया था कि अब इस नए फॉर्मूले से घरेलू नेचुरल गैस की कीमत के लिए इंडियन क्रूड बास्केट की पिछले एक महीने की कीमत को आधार बनाया जाएगा। इसके तहत ही कीमतों में तय किया जाएगा।

वहीं, अडानी ग्रुप के बाद अब इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने भी सीएनजी के दाम घटाने का ऐलान किया है। IGL दिल्ली में दाम में 6 रुपये, गाजियाबाद और नोएडा में 5 रुपये कम किए हैं। इसके साथ ही आईजीएल ने पीएनजी की कीमतों में 5 रुपये प्रति यूनिट तक कम करने का फैसला किया है। ये कीमतें कल रविवार यानी 9 अप्रैल, 2023 से लागू हो जाएंगी।

Tags

Next Story