Coronavirus: दिल्ली में कोरोना से हाे रही मौतों पर बनाई समितियों ने केजरीवाल को रिपोर्ट सौंपी

Coronavirus: दिल्ली में कोरोना से हाे रही मौतों पर बनाई समितियों ने केजरीवाल को रिपोर्ट सौंपी
X
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1076 नये मामले सामने आये है। वहीं इस संक्रमण से 11 लोगों की मौत हुई। संक्रमण से 500 से अधिक लोग ठीक होकर अपने घर चले गये। वहीं कुल संक्रमितों की बात करें तो 1 लाख 40 हजार से अधिक मामले हो चुके है।

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों पर जांच के लिए चार सदस्यों की चार समितियां बनाई थी। जिसने राजधानी के 10 अस्पतालों में कोरोना से हो रही मौतों पर जांच करके सीएम केजरीवाल को अपनी रिपोर्ट सौंप दी।

रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के 10 अस्पतालों में हो रही मौतों पर जांच कर रिपोर्ट सौंप दी है। इससे पहले 16 जुलाई को दिल्ली सरकार ने जिन अस्पतालों में जांच करनी है उसकी चेक लिस्ट दी गई थी। इन सभी अस्पतालों में पहले मुकाबले कोरोना से मरने वालों की संख्या में गिरावट आई है।

रिपोर्ट में इन समितियों ने सभी अस्पतालों हो रही गलतियों पर अपना सुझाव दिया है। जो कि दिल्ली सरकार इन सुझावों को मानेगी और इसे लागू भी करेगी। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना से हो रही मौतों को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिये है।

दिल्ली में 1076 नये मामले मिले, 11 लोगों की हुई मौत

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1076 नये मामले सामने आये है। वहीं इस संक्रमण से 11 लोगों की मौत हुई। संक्रमण से 500 से अधिक लोग ठीक होकर अपने घर चले गये। वहीं कुल संक्रमितों की बात करें तो 1 लाख 40 हजार से अधिक मामले हो चुके है।

इस महामारी से 1 लाख 26 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके है। जिससे संक्रमितों की रिकवरी रेट 90 प्रतिशत हो चुका है। कोविड अस्पतालों में 10583 बेड खाली उपलब्ध है। वहीं 5 हजार से अधिक मरीज होम आईसोलेशन में इलाज करा रहे है। राजधानी में कोरोना के 10 हजार से नीचे सक्रिय मामले है।

Tags

Next Story