कांग्रेस ने लगाया आप-भाजपा पर पार्किंग के नाम पर लोगों भ्रमित करने का आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन अनिल भारद्वाज ने आरोप लगाए है कि भाजपा व आम आदमी पार्टी चुनावों के आते ही दिल्ली वालों को पार्किंग के नाम पर भ्रमित करते है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्किंग माफिया से दिल्ली की जनता बुरी तरह त्रस्त है। क्योंकि 15 साल से निगम में शासन कर रही भाजपा पार्किंग माफियाओं को संरक्षण देती है। भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के चुनावों में मुख्य मुद्दा पार्किंग का ही होता है।
लेकिन हर बार सरकार बनने से पहले पार्किंग की चर्चा करके चुनाव लड़े जाते है। सरकार चाहे आम आदमी पार्टी की हो या फिर भाजपा की लेकिन आज तक दिल्लीवासियों को पार्किंग की समस्या से निजात क्यों नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि 2007 से आज तक बीजेपी ने एमसीडी चुनावों के दौरान जो वादे पार्किंग की समस्या को खत्म करने के लिए किए उसके अनुसार अभी तक दिल्ली में बहुस्तरीय पार्किंग स्थल खोले नहीं जा सके। ऐसी पार्किंग केवल कागजों में ही सिमट कर चल रही होंगी।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में 41 पार्किंग परियोजनाओं की योजना बनाई गई थी जबकि केवल हौज खास में महज एक पार्किंग स्थल ही खोला जा सका। जबकि 41 नियोजित पार्किंग स्थल बढ़ने की बजाए 2016 में घटकर 17 नियोजित पार्किंग स्थल ही रह गए, , जिसमें केवल एक स्थल ही खोला गया था। इससे पता चलता है कि कैसे बीजेपी अपने कार्यों में हमेशा ही पीछे रही है। भाजपा ने एमसीडी के पार्किंग ठेकों को अपने निजी लाभ का एक आय स्रोत बना रखा है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि लगभग 6 करोड़ के घोटाले भी हुए क्योंकि पार्किंग के लिए टेंडर एक निजी फर्म को दिया गया था, जिसके कथित रूप से भाजपा नेताओं से करीबी संबंध थे। सुप्रीम कोर्ट के सीधे हस्तक्षेप के बावजूद, सितंबर 2019 में दिल्ली की पार्किंग नीति को अधिसूचित करने के लिए, योजना की प्रमुख विशेषताओं को अभी तक शहर में लागू नहीं किया है। दक्षिण निगम ने पिछले साल जून-अगस्त 2021 के दौरान सफदरजंग से लेकर निजामुद्दीन बस्ती तक के विभिन्न क्षेत्रों वाले 16 क्षेत्रों पार्किंग बनाने का वादा किया, लेकिन अभी तक कार्यान्वयन तक शुरू नहीं हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS