कांग्रेस नेताओं ने केजरीवाल के आवास तक निकाला मार्च, कर्मचारियों को बकाया वेतन देने की मांग

दिल्ली कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सिविल लाइंस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास तक 'न्याय मार्च' निकाला। इस मार्च का मकसद सफाई कर्मचारियों, डॉक्टरों, नर्सों, नगर निगमों के शिक्षकों तथा अन्य सरकारी विभागों के कर्मचारियों को वेतन देने की मांग की।
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार और एआईसीसी प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल समेत प्रदर्शनकारियों को फ्लैगस्टाफ रोड पर मुख्यमंत्री के आवास के समीप अवरोधक लगाकर पुलिस ने रोक दिया और उनकों आगे नहीं जाने दिया गया।
दिल्ली कांग्रेस नेता परवेज आलम ने बताया कि बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उनके आवास पर अधिकारियों को सौंपा गया। अनिल कुमार ने कहा कि कांग्रेस देश में सभी वंचित वर्ग के लोगों के साथ खड़ी है। हम तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक नगर निगमों एवं सरकार के विभागों के सभी सफाई कर्मचारियों, डॉक्टरों, नर्सों और अन्य कर्मचारियों को उनका बकाया वेतन नहीं मिल जाता।
आपकों बता दें कि इससे पहले दिल्ली बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ कुछ दिनों पहले बिजली बिल ज्यादा आने को लेकर धरना-प्रदर्शन किया था। जिसमें उन्होंने गरीब, छोटे कारोबार और छोटे व्यापारियों की बिजली बिल माफ करने की मांग की थी। क्योंकि कोरोना महामारी में कई लोगों की नौकरी चली गई तो कई व्यापारियों के काम धंधे बंद हो गये और इतना ज्यादा बिजली बिल आने के कारण उनके आंखों से आंसू निकल रहे है। दिल्ली सरकार से बीजेपी नेताओं ने मांग की थी कि ये लोग बिजली बिल देने में असमथर् है इसलिए इनका बिजली बिल माफ कर देना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS