कांग्रेस ने खोला वादों का पिटारा, छात्रों को टैबलेट से लेकर दलित वार्ड तक की घोषणा

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनावों को लेकर सबसे अंत में कांग्रेस पार्टी ने भी बुधवार को मतदाताओं को लुभाने के लिए वादों का पिटारा खोल दिया। प्रदेश कांग्रेस ने निगम चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र मेरी चमकती दिल्ली में करीब 21 वादें शामिल किए है। इनमें निगम छात्रों को टैबलेट देने से लेकर दलितों को लुभाने के लिए दलित वार्ड, निगम में अस्थाई कर्मियों को नियमित करना, हर घर को आरओ सिस्टम देना, एमसीडी स्कूलों में डे बोर्डिंग की व्यवस्था, पिछला बकाया हाउस टैक्स माफ, अगला हाफ, गांव और 32 गज से नीचे पूर्ण माफ और चमचमाती दिल्ली जैसे लोक लुभावने वादे शामिल है। प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित प्रैस वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष चौ अनिल कुमार ने निगम चुनावों को लेकर पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष के अलावा प्रदेश प्रभारी डॉ अजय कुमार, एआईसीसी सोशल मीडिया एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म चेयरपरसन सुप्रिया श्रीनते, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चौपड़ा, कॉआर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन देवेन्द्र यादव, कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन अनिल भारद्वाज सहित अन्य मौजूद थे। इस अवसर पर चौ अनिल ने कहा कि कांग्रेस ही बदहाल-ध्वस्त दिल्ली की तस्वीर बदल सकती है। हमें पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के सपनों की दिल्ली बनाना है, इसके लिए निगम से शुरूआत करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 15 वर्षों और अरविन्द केजरीवाल ने 8 वर्षों के शासन में दिल्ली के विकास को ध्वस्त करते हुए प्रदूषित और कूड़े के पहाड़ों वाली दिल्ली बना दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोगों के सपनों को सच करने वाला घोषणा पत्र जारी किया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस निगम में आते ही हाउस टैक्स पिछला माफ, अगला हाफ, गांवों सहित 32 गज से कम के फ्लैट पूर्ण टैक्स माफ की नीति में रहेंगे, हर गरीब के घर मुफ्त आर.ओ. देकर औसतन 10 हजार रुपये वार्षिक आर्थिक मदद करेंगे, कचरे का शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर कलेक्शन करेंगे, दिल्ली को ढलाव मुक्त और प्रदूषण मुक्त बनाएंगे, अगले 5 वर्षों में मौजूद 23 प्रतिशत ग्रीन क्षेत्र में 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 32 प्रतिशत हरित दिल्ली, दलित कल्याण के लिए निगम को ठेका प्रथा मुक्त करके सफाई कर्मचारियों को पक्की नौकरी देंगे, बेहतर प्राइमरी शिक्षा के लिए प्रत्येक छात्र को टेबलेट दिया जाएगा, निगम के सभी अस्पतालों को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाएंगे और शीला दीक्षित स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत दवाएं आधी कीमत पर लोगों को मिलेगी।
उन्होंने कहा कि घरेलू वर्करों की आर्थिक मदद के लिए शीला दीक्षित घरेलू मजदूर कल्याण योजना की शुरुआत, गरीबों को मकान के हक अधिकार के तहत घरों पर चलने वाले बुलडोजर पर रोक, पार्षदों के कोष का सामाजिक ऑडिट किया जाएगा। चौ अनिल ने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी की भागीदारी से गाजीपुर, भलस्वा और औखला में खड़े कूड़े के पहाड़ों को 18 महीनों में खत्म करेंगे और शराब से संबधित लाईसेंस जारी करने से पहले जनता से परामर्श लेकर उनकी राय सर्वमान्य होगी। इस मौके पर डॉ अजय कुमार, व सुप्रिया श्रीनते ने कहा कि निगम के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र केवल एक पत्र नहीं ब्लकि पार्टी का वादा है इन्हें पूरा करने का। गरीबों व जरूरतमंदों के लिए कांग्रेस हमेशा से कार्य करती आई है, घोषणा पत्र में भी इनका विशेष ख्याल रखा गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा व आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के मतदाताओं का हमेशा ही सत्ता के लिए इस्तेमाल किया है, जबकि कांग्रेस हर दुख सुख में साथ खड़ी रहने वाली पार्टी है।
इस अवसर पर मौजूद सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि आने वाले निगम चुनावों में 4 दिसंबर 2022 को दिल्ली के मतदाता कांग्रेस पार्टी के लिए वोट करने जा रहे है। हमें पूर्ण विश्वास है कि निगम में कांग्रेस पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। इन नेताओं ने निगम में 15 साल भाजपा व दिल्ली सरकार में आप पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली का विकास रुक गया है। निगम में फैले भ्रष्टाचार के चलते गरीब लोग एक ईंट तक नहीं लगा सकते, दुकानदारों, व्यापारियों, रेहड़ी पटरी वाले, छोटे कामगार, किसान, चालक आदि हर वर्ग को बहुत मुश्किल झेलनी पड़ी है। अस्पतालों में दवाइयां नहीं है इलाज के नाम पर केवल खानापूर्ति, स्कूलों में पढ़ाई की हालत बेहद खराब हो चुकी है, छोटे बड़े नालों की सफाई केवल कागजों पर हो रही है, जगह जगह कूड़े के ढेर, गंदगी और आवारा जानवरों व कुत्तों की दहशत से लोग परेशान है। उन्होंने दावा भी किया और वादा भी किया कि निगम में कांग्रेस के आते ही इन सब समस्याओं से दिल्ली वालों को मुक्ति दिलाई जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS