पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण कांग्रेस ने आठ को दिखाया 6 साल के लिए बाहर का रास्ता

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन कमेटी ने निगम चुनावों में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल 8 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
अनुशासन कमेटी के चेयरमैन डॉ नरेंद्र नाथ ने इन नेताओं को पार्टी से निकालने की कार्रवाई की है। जिन नेताओं को पार्टी से बाहर किया गया है उनमें वार्ड 29-पूठ खुर्द से मेमवती बरवाला, वार्ड 80- रामनगर से प्रेम चौधरी, वार्ड 193-कोंडली से पूर्व निगम पार्षद राजीव वर्मा व उनकी पत्नी कुसुम वर्मा, वार्ड 234-कबीर नगर से इकरामुल हसन, वार्ड 243- मुस्तफाबाद से पूर्व निगम पार्षद सुश्री प्रवीण व उनके पति मो मारूफ और बल्लीमारान विधानसभा से ब्लॉक अध्यक्ष फखरे आलम शामिल है।
निष्कासन से पहले बुधवार को कमेटी ने इन नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे में जवाब मांगा था। लेकिन इनकी तरफ से जवाब नहीं मिलने के बाद कमेटी अध्यक्ष डॉ नाथ ने कार्रवाई करते हुए सभी को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर निकाल दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS