कांग्रेस का हल्लाबोल: घर से निकलने से पहले देखें यह Traffic Advisory, नहीं तो आपको करना पड़ सकता हैं मुसीबतों का सामना

लगातार बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस (congress) पार्टी शुक्रवार को (यानी आज) देशभर में विरोध प्रदर्शन करने जा रही है। इसी बीच कांग्रेस राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर प्रदर्शन करेगी। इसकी वजह से दिल्ली के कई इलाकों में जाम लगाने की संभावना है। इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस (delhi police) ने एडवाइजरी (traffic advisory) जारी की है। पुलिस ने कई मार्गो के रूटों में परिवर्तन किया हैं।
जबकि कुछ सड़को पर वाहनों की आवाजाही पर रोक दी है। पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस के व्यापक विरोध को देखते हुए शुक्रवार को लुटियंस दिल्ली के कुछ हिस्सों में यातायात प्रभावित रहने की संभावना है। पुलिस ने इसके लिए विशेष इंतजाम किए हैं और प्रमुख सड़कों पर संभावित भीड़भाड़ वाले स्थानों के आधार पर डायवर्जन का सुझाव दिया जाएगा।
एडवाइजरी के मुताबिक नई दिल्ली जिले में यातायात के सुचारू संचालन के लिए धौला कुआं, रिंग रोड, शंकर रोड, पंचकुइयां रोड, चेम्सफोर्ड रोड, मिंटो रोड, मथुरा रोड, डब्ल्यू-प्वाइंट, लोधी रोड, अरबिंदो मार्ग, अफ्रीका एवेन्यू, मोती बाग लाल बत्ती से आगे बसों का संचालन किया जाएगा। एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि विशेष यातायात व्यवस्था के चलते कलाम अतातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग, तीन मूर्ति मार्ग, राजाजी मार्ग, अकबर रोड, सफदरजंग रोड और रायसीना रोड पर न के बराबर आवाजाही रहेगी।
इसके अलावा विशेष यातायात व्यवस्था के चलते सरदार पटेल मार्ग, शांति पथ, पंचशील मार्ग, तुगलक रोड, एपीजे अब्दुल कलाम रोड, पृथ्वी राज रोड, शाहजहां रोड, जाकिर हुसैन मार्ग, मौलाना आजाद रोड, रफी मार्ग, जनपथ रोड, अशोक रोड, राजेंद्र प्रसाद रोड, मदर टेरेसा क्रिसेंट मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग और मथुरा रोड पर भारी जाम की संभावना है। पुलिस ने कहा कि वाहनों का उपयोग करने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी सुविधा के अनुसार अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें।
विशेष पुलिस आयुक्त (special commissioner of police) एसएस यादव ने गुरुवार को कहा था, "विशेष व्यवस्था की गई है और संभावित भीड़भाड़ वाले स्थानों पर आवश्यक डायवर्जन का सुझाव दिया गया है। हमने सभी प्रकार की स्थितियों के लिए सभी आकस्मिक व्यवस्था की है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आम लोगों को कम से कम असुविधा हो।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS