दिल्ली सरकार की अनलॉक प्रक्रिया पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, अनिल चौधरी ने उपराज्यपाल से मिलकर रखी ये मांग

Delhi Unlock दिल्ली में कोरोना से हालात बेहतर होते ही केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने अनलॉक प्रक्रिया को शुरू कर दी है। इसके तहत, सबसे पहले 31 मई से चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन (Lockdown) खोलने के क्रम में सबसे पहले कंस्ट्रक्शन और फैक्ट्रियों की आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने का ऐलान किया गया है। इस अनलॉक प्रक्रिया को लेकर दिल्ली कांग्रेस (Delhi Congress) ने केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए है। इस बीच, कांग्रेस के प्रभारी अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है।
उपराज्यपाल जी से हमने कहा है कि लॉकडाउन में व्यापारियों और दुकानदारों के बिजली बिल पर फिक्स चार्ज और यूनिट दर तथा पानी के बिल माफ किया जाए और मांग की कि 5 दिनों तक बाज़ार खोले जाएं और वीकेंड पर कर्फ्यू लगाया जाए ताकि संक्रमण के खिलाफ जंग जारी रख सके: अनिल चौधरी,कांग्रेस https://t.co/M2IbBk1p75 pic.twitter.com/og9h4b3vD4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2021
उन्होंने कहा कि कल केजरीवाल जी ने कंस्ट्रक्शन गतिविधियों और फैक्ट्रियों को एक हफ्ते के लिए ढील दी है तो हमारा सवाल ये है कि कौन दुकानदार एक हफ्ते के लिए दुकान खोलेगा? बगैर तैयारी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस तरह की बात कह दे रहें तो हमें उनसे और उम्मीद नहीं है इसलिए हम उपराज्यपाल जी से मिले हैं। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल जी से हमने कहा है कि लॉकडाउन में व्यापारियों और दुकानदारों के बिजली बिल पर फिक्स चार्ज और यूनिट दर तथा पानी के बिल माफ किया जाए और मांग की कि 5 दिनों तक बाज़ार खोले जाएं और वीकेंड पर कर्फ्यू लगाया जाए ताकि संक्रमण के खिलाफ जंग जारी रख सके।
उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लगभग 900 नए मामले आए हैं। जैसे-जैसे केस कम होंगे, हम और अनलॉक करेंगे। आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम हफ्ते दर हफ्ते जनता के सुझावों और विशेषज्ञों की राय के आधार पर इसी तरह धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया जारी रखेंगे, बशर्ते कोरोना फिर से बढ़ने नहीं लगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS