इस मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने CM केजरीवाल और भाजपा का किया घेराव, अनिल चौधरी ने दिल्ली के लोगों की बताई जीत

राष्ट्रीय राजधानी में नई शराब नीति (New Liquor Policy) को वापस लेने के फैसले के बाद अब कांग्रेस ने हाउस टैक्स (House Tax) को दोगुना करने और टैक्स बढ़ाने को लेकर केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) और भाजपा (Kejriwal Government) पर जमकर निशाना साधा है।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Delhi Pradesh Congress Committee) के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार (Chaudhary Anil Kumar) ने कहा कि एमसीडी की मौजूदा राशि को दोगुना करने के लिए हाउस टैक्स और व्यापार और लाइसेंस टैक्स को 500 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये करने से लोगों पर असहनीय बोझ पड़ेगा, क्योंकि जनता महंगाई, बेरोजगारी और COVID-19 महामारी की तबाही के बाद के प्रभावों से पहले ही जूझ रही हैं।
जानता की हक की लड़ाई लड़ने पर कई मुकदमे मुझ पर और हमारे कई नेताओं व कार्यकर्ताओं पर हुए लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। तानाशाही सरकार के सामने झुकने वाले नहीं हैं।
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) July 31, 2022
आजादी के समय हमारे पूर्वज नहीं डरे तो हम कैसे डर सकते हैं। pic.twitter.com/RAewYPj8uC
उन्होंने कहा, जब दिल्ली के तीन नगर निगमों का विलय हुआ और एमसीडी चुनाव स्थगित हुए, तो केंद्र की भाजपा सरकार और भाजपा नेताओं ने यह धारणा फैला दी थी कि केंद्र एमसीडी (MCD) में धन का उपयोग वित्तीय संकट को दूर करने के लिए करेगा, इसके बजाय उसने ऐसा किया है। लोगों और व्यापारियों पर अतिरिक्त कर का बोझ डाल दिया हैं।
महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस 5 अगस्त को बड़ा आंदोलन करने जा रही है। इस संबंध में पहले सभी जिलों में बैठकें होंगी और स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 9 से 15 अगस्त तक पदयात्राएं होंगी। इसके साथ ही नई शराब नीति (New Liquor Policy,) के लिए संघर्ष के बाद कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी को बधाई दी और महिलाओं ने अध्यक्ष की कलाई पर राखी बांधी।
दिल्ली में केजरीवाल सरकार की शराब नीति को वापस कराने ले लिए जो लड़ाई दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष श्री @Ch_AnilKumarINC
— Delhi Congress (@INCDelhi) July 31, 2022
ने लड़ी और उस नीति को केजरीवाल सरकार को वापस करना पड़ा
आज करावल नगर में स्थानीय महिलाओं ने श्री @Ch_AnilKumarINC का तिलक लगाकर, रखी बांधकर स्वागत किया । pic.twitter.com/6pwU6Prl5C
महिलाओं द्वारा सम्मान स्वीकार किए जाने के बाद, उन्होंने कहा, पुरानी आबकारी नीति पर वापस जाने का दिल्ली सरकार का निर्णय कांग्रेस कार्यकर्ताओं और दिल्ली के लोगों की जीत थी, क्योंकि नई शराब नीति और कांग्रेस के खिलाफ उनके निरंतर विरोध और प्रदर्शनों के कारण पार्टी के सबूत लिखित शिकायतों के परिणाम भी आए, जब उपराज्यपाल ने सीबीआई (CBI) जांच का आदेश दिया हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS