कनाट प्लेस रेस्तरां मामला: खाने में मिली छिपकली, एफआईआर दर्ज

कनाट प्लेस रेस्तरां मामला: खाने में मिली छिपकली, एफआईआर दर्ज
X
पुलिस ने कहा कि अग्रवाल ने मोबाइल फोन से खाने की तस्वीर ले ली और रेस्तरां के कर्मचारियों से जवाब तलब किया। रेस्तरां के प्रबंधक ने भविष्य में ऐसा न होने का आश्वासन दिया।

दिल्ली के कनाट प्लेस के एक रेस्तरां में खाने के अंदर छिपकली मिलने की खबर आई है। जिसके बाद खाने के लिए पहुंचे दो लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला जाने के बाद एफआईआर दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के कनाट प्लेस में स्थित एक प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय रेस्तरां में एक ग्राहक को कथित तौर पर सांभर में मरी हुई छिपकली मिली।

पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घटना शनिवार की रात को हुई। पुलिस के अनुसार चांदनी चौक के फतेहपुरी क्षेत्र के निवासी पंकज अग्रवाल अपने दो दोस्तों के साथ रेस्तरां गए थे जहां उन्होंने डोसा और सांभर मंगवाया।

अग्रवाल ने जब खाना शुरू किया तो उन्हें सांभर में मरी हुई छिपकली दिखाई दी। पुलिस ने कहा कि अग्रवाल ने मोबाइल फोन से खाने की तस्वीर ले ली और रेस्तरां के कर्मचारियों से जवाब तलब किया। रेस्तरां के प्रबंधक ने भविष्य में ऐसा न होने का आश्वासन दिया।

ग्राहक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) ईश सिंघल ने कहा कि शिकायत के आधार पर हमने रेस्तरां के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धाराओं 269 और 336 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है और मामले की जांच जारी है। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने रेस्तरां से सीसीटीवी फुटेज, रसोइये का विवरण, पकवान में प्रयोग की गई सामग्री और रेस्तरां के लाइसेंस की मांग की है।

Tags

Next Story