Delhi Riots Conspiracy: मुहर्रम की आड़ में दिल्ली में दंगा भड़काने की साजिश, पुलिस ने की ये अपील

Delhi Riots Conspiracy: मुहर्रम की आड़ में दिल्ली में दंगा भड़काने की साजिश, पुलिस ने की ये अपील
X
Muharram 2023: दिल्ली (Delhi) के नांगलोई (Nangloi) इलाके में शनिवार की रात मुहर्रम जुलूस में हुई हिंसा में पुलिस ने तीन एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं। वहीं, कई संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है। पढ़िये पूरी खबर...

Muharram 2023: बाहरी दिल्ली (Outer Delhi) के नांगलोई (Nangloi) में शनिवार को मुहर्रम जुलूस (Muharram Procession) में हुई हिंसा (Violence) में आरोपियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई शुरू हो चुकी है। पुलिस जहां एक ओर सीसीटीवी (CCTV) फुटेज खंगाल रही है, वहीं कई संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि हमने इस मामले में तीन एफआईआर (FIR) दर्ज की हैं। दंगाइयों का मकसद केवल एक इलाके में नहीं बल्कि पूरी राजधानी में आग लगाना था। पुलिस का दावा है कि उपद्रवियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के नांगलोई इलाके में कल यानी शनिवार को मुहर्रम जुलूस निकाला जा रहा था। इस जुलूस में करीब 10 हजार लोग शामिल हुए थे। पुलिस ने बताया कि यह जुलूस महाराजा सूरजमल स्टेडियम के पास पहुंचा तो जुलूस में शामिल लोगों ने स्टेडियम के भीतर जाने का प्रयास किया। रोकने पर जुलूस में शामिल उपद्रवी भड़क गए और पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। यही नहीं, उपद्रवियों ने पुलिस पर ही नहीं बल्कि बसों और कारों से जा रहे लोगों पर भी पत्थर बरसाए। हमलावरों के हाथ में लाठियां, तलवारें और पत्थर देकर आम लोगों में हड़कंप मच गया।

आउटर दिल्ली के डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने निजी और सार्वजनिक वाहनों को भी तोड़ डाला। पुलिस के कई जवान भी घायल हुए। उन्होंने बताया कि बवाल की सूचना पाते ही अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर भेजा गया। पुलिस के समझाने पर भी उपद्रव शांत नहीं हुआ तो हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। डीसीपी ने बताया कि हमने स्थिति को काबू कर लिया था, लेकिन दोबारा से हिंसा की आशंका है, लिहाजा मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Also Read: दिल्ली के नांगलोई में मुहर्रम जुलूस के दौरान भड़की हिंसा, 10 पुलिसकर्मी हुए घायल

'किसी अफवाह पर न दें ध्यान'

डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि मुहर्रम जुलूस में पथराव से घायल करीब 10 पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि हमने हिंसा मामले में तीन एफआईआर दर्ज की हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं। उन्होंने कहा कि उपद्रवियों का उद्देश्य दिल्ली की शांति को भंग करना लगता है। सभी लोगों से आग्रह किया गया है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा करेगी।

Tags

Next Story