पुलिस ने लड़के की बेहरमी से की पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद कॉन्स्टेबल निलंबित

पुलिस ने लड़के की बेहरमी से की पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद कॉन्स्टेबल निलंबित
X
घटना गत शनिवार को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के आर. के. पुरम हुई। इस वीडियो में एक अन्य पुलिस कर्मी भी पास खड़ा नजर आ रहा है। पुलिस ने बताया कि मामले में कॉन्स्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक लड़के को कथित तौर पर लाठी से मारते दिख रहे एक कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। घटना गत शनिवार को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के आर. के. पुरम हुई। इस वीडियो में एक अन्य पुलिस कर्मी भी पास खड़ा नजर आ रहा है। पुलिस ने बताया कि मामले में कॉन्स्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए है।

वीडियो में रात की ड्यूटी पर तैनात एक कॉन्स्टेबल एक लड़के को डंडे से मारता दिख रहा है और एक अन्य पुलिस कर्मी वहां खड़ा नजर आ रहा है। लड़के की उम्र अभी पता नहीं चल पाई है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) देवेंद्र आर्य ने कहा कि मामले के बारे में पता चलने पर हमने कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया और मामले में जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने बताया कि अमित कौशिक को जांच करने को कहा गया है और उसके आधार पर ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

आपकों बता दें कि दिल्ली के त्रिलोकपुरी में दिल को झंझोर लेने वाली खबर आ रही है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को कई महीनों तक जंजीरों से बांधकर रखा है। दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले का संज्ञान लेते हुये उस महिला को रेस्क्यू करवाया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस पूरे मामले के बारे में पुलिस को बताया है। इस दर्दनाक घटना को लेकर पुलिस ने भी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

जानकारी के मुताबिक, त्रिलोपुरी के घर में एक आदमी ने अपनी पत्नी को महीनों से जंजीरों से बांधकर रखा था। महिला को इस बुरी तरह से मारा पीटा टॉर्चर किया गया कि उसका मानसिक स्वास्थ्य भी बिगड़ गया।

Tags

Next Story