पत्नी ने अलग होने के लिए मांगे एक करोड़ रुपये, पति ने करवा दिया कत्ल

Delhi: पश्चिमी जिले के राजौरी गार्डन (Rajouri Garden) इलाके में घर के अंदर घुसकर एक महिला की चाकू से वार कर हत्या (Murder) कर दी गई। मृतका का नाम 35 वर्षीय पूजा बताया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल (Deen Dayal Upadhyay Hospital) भिजवाया गया है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने वारदात के कुछ ही घंटों बाद महिला के पति एस के गुप्ता समेत चार आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है। हत्या को अंजाम देने वाले दो आरोपियों के नाम विपिन सेठी और हिमांशु है। चौथा आरोपी एस के गुप्ता (SK Gupta) का दिव्यांग बेटा अमित गुप्ता है। मामला कांट्रैक्ट किलिंग (Contract Killing) का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:- AIIMS में पकड़ी गई नकली डॉक्टर, जल्द इलाज कराने के बहाने ऐंठती थी रकम
डीसीपी घनश्याम बंसल के मुताबिक, बुधवार दोपहर करीब पौने तीन बजे सुभाष नगर पुलिस पोस्ट को इस वारदात की सूचना मिली। यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस 161 राजौरी अपार्टमेंट पहुंची, जहां 35 साल की महिला मृत हालत में मिली। उसके शरीर पर चाकू से वार के कई निशान पाए गए। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृत पूजा ने पिछले साल नवंबर में 71 साल के बुजुर्ग एस के गुप्ता से शादी की थी। बुजुर्ग का 45 साल का एक दिव्यांग बेटा अमित भी है। घटना के समय वह घर पर ही मौजूद था।
पुलिस ने मौका ए वारदात पर क्राइम और एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच करवाई और फिर शुरुआती तफ्तीश के बाद मामले को लेकर राजौरी गार्डन थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। स्पेशल स्टाफ और लोकल पुलिस ने जांच में पाया कि एस के गुप्ता ने महिला से शादी इसलिए की थी ताकि उसके दिव्यांग बेटे की देखभाल हो सके, लेकिन महिला ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। वह तलाक लेने और उनसे अलग होने के लिए एक करोड़ रुपये की डिमांड करने लगी। एस के गुप्ता किसी भी कीमत पर पैसे नहीं देना चाहते थे।
उन्होंने 10 लाख रुपये में महिला की हत्या का सौदा कर दिया। 2.40 लाख शुरुआती तौर पर दिए गए थे। विपिन सेठी और हिमांशु उर्फ बल्ली ने प्लानिंग के तहत महिला के घर घुसकर उसे चाकू से गोद दिया। वारदात को लूटपाट के चलते हत्या का रंग देने की कोशिश की गई। पुलिस ने चारों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS