Coroanavirus: कोरोना वायरस से हो रही मौतों पर दिल्लीवासियों के लिए अच्छी खबर, जानें पिछले 24 घंटों के आंकड़े

Coroanavirus: कोरोना वायरस से हो रही मौतों पर दिल्लीवासियों के लिए अच्छी खबर, जानें पिछले 24 घंटों के आंकड़े
X
Coroanavirus: दिल्ली में कोरोना संक्रमण को लेकर लगभग तीन महीने बाद अच्छी खबर आई है। बीतें 24 घंटे में कोराेना संक्रमण से सिर्फ 8 लोगों की मौत हुई है।

राजधानी में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1257 नये मामले आये है। वहीं एक दिन में 757 मरीज ठीक हो कर अपने घर जा चुके हैं। इस नये संक्रमण को मिला दिल्ली में अब कुल संक्रमणों की संख्या 1 लाख 47 हजार से अधिक हो चुकी हैं। इस वैश्विक महामारी को अब तक 1 लाख 32 हजार से अधिक लोगों ने मात दी हैं।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण को लेकर लगभग तीन महीने बाद अच्छी खबर आई है। बीतें 24 घंटे में कोराेना संक्रमण से सिर्फ 8 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली सरकार के लिए यह बहुत अच्छी बात है कि उन्होंने जो भी कदम उठाए है वे अब जमीनी स्तर पर नजर आने लगे है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस बात पर खुशी जताते हुये कहा कि दिल्ली में मौतों के आंकड़े 10 नीचे आ गये है। उन्होंने कहा कि कोरोना से होने वाली मौतों को खत्म यानि शून्य पर लाने की पूरी कोशिश कर रहे है। क्योंकि हर व्यक्ति की जान बहुत कीमती है। दिल्ली सरकार ने मौतों को कम करने के लिए दिल्ली में समितियां बनाई गई थी जिसने बाद में दिल्ली सरकार को रिपोर्ट सौंपी उसके बाद केजरीवाल सरकार ने मुश्तैदी से कोरोना से हो रही मौतों को शून्य पर लाने में जुट गई।

दिल्ली में कटेंनमेंट जोन की संख्या पहले से बढ़कर 493 हो गई हैं। कोविड अस्पतालों में बेड की बात करे तो करीब 14 हजार बेड उपलब्ध हैं। वहीं कोविड सेंटरों और हेल्थ सेंटरों में 10510 बेड खाली पड़े है। दिल्ली में संक्रमण के कारण 10 हजार से अधिक लोगों का इलाज किया जा रहा है। वहीं होम आइसोलेशन में 5523 मरीज अपना उपचार करवा रहे है। दिल्ली में बीते दिन लगभग 20 हजार लोगों की काेरोना जांच की गई। जिसमें एंटीजन टेस्ट की संख्या ज्यादा थी।

Tags

Next Story