दिल्ली में फिर मास्क लगाना हुआ अनिवार्य, स्कूल को लेकर DDMA ने की ये बड़ी घोषणा

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना संक्रमण (Corona transition) के मामले लगातार बढ़ रहे है। इसी कड़ी में महामारी से निपटने के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) की आज बैठक हुई। इस बैठक में कोरोना के मौजूदा हालात पर चर्चा की गयी, जिसमें कोरोना के मौजूदा हालात और स्कूलों में शिक्षा को लेकर नई योजना पर अहम घोषणा की गई।
जिसमें डीडीएमए (DDMA) ने फिर से मास्क लगाना अनिवार्य करने का फैसला किया। यानी दिल्ली में सभी के लिए मास्क पहनना जरूरी है। अगर कोई मास्क (masks) पहनने से मना करता है। तो उस पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जल्द ही कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नए SOP जारी की जाएगी।
वही बैठक बैठक में तय किया गया है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण (vaccination) पर काफी ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा कोरोना की टेस्टिंग क्षमता (testing capacity) को और बढ़ाया जाएगा। वही बैठक में स्कूलों (achool) को लेकर कहा गया है कि स्कूलों को दोबारा बंद नहीं किया जाएगा।
स्कूल के लिए विशेषज्ञों से बात कर एसओपी जारी की जाएगी। स्कूलों को चलाने के लिए जल्द ही विस्तृत गाइडलाइन (दिल्ली कोरोना गाइडलाइन) जारी की जाएगी। दिल्ली सरकार (Delhi Government) जल्द ही इस पर गाइडलाइन जारी करेगी।
बता दें डीडीएमए ने इस महीने की शुरुआत में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर लगे जुर्माने को वापस ले लिया था। फरवरी में, डीडीएमए (DDMA ) ने स्थिति में सुधार को देखते हुए सभी प्रतिबंध हटा दिए थे। वही दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना 632 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण दर 4.42 प्रतिशत दर्ज की गई है। हालांकि कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जिसके बाद राजधानी में अबतक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,69,683 हो गई, जबकि मरने वालों की संख्या 26,160 हो गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS