दिल्ली में फिर डरा रहा कोरोना, पिछले 24 घंटे में सामने आए 500 से अधिक मामले, जानें एक्सपर्ट की राय?

दिल्ली में फिर डरा रहा कोरोना, पिछले 24 घंटे में सामने आए 500 से अधिक मामले, जानें एक्सपर्ट की राय?
X
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना (coronavirus) की रफ्तार एक बार फिर डराने लगी है। दिल्ली में रविवार को कोरोना के 517 नए मामले सामने आए। जबकि इ भी मरीज की मौत नहीं हुई हैं। जिसके बाद संक्रमण दर ( infection rate) 4.21 फीसदी हो गई हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना (coronavirus) की रफ्तार एक बार फिर डराने लगी है। दिल्ली में रविवार को कोरोना के 517 नए मामले सामने आए। जबकि इ भी मरीज की मौत नहीं हुई हैं। जिसके बाद संक्रमण दर ( infection rate) 4.21 फीसदी हो गई हैं। स्वास्थ्य विभाग (health department) की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में फिहलाल फिलहाल 1518 केस एक्टिव (active case) हैं।

शनिवार को यहां कोरोना के 461 नए मामले सामने आए थे, जबकि दो लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि फिलहाल 964 मरीज होम आइसोलेशन (home isolation) में हैं और 37 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा दिल्ली में फिलहाल 10 हजार 680 बेड खाली हैं। वहीं, अस्पताल में कोरोना के संदिग्ध मरीजों समेत कुल 66 मरीज भर्ती हैं।

कुल भर्ती मरीजों में से 29 मरीज संदिग्ध कोरोना मरीज हैं और 9 मरीज आईसीयू (ICU) में भर्ती हैं। जबकि 10 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट (oxygen support) पर हैं। वही पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में फिर से कोविड के मामले बढ़ने लगे हैं। इससे चौथी लहर का डर भी बढ़ गया है। हालांकि विशेषज्ञ अब भी कह रहे हैं कि नई लहर के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने को बताया कि घबराने की कोई बात नहीं है, क्योंकि पिछली की लहरों के आंकड़ों से पता चलता है कि अगर बच्चे संक्रमित भी होते हैं, तो उनमें बहुत हल्के लक्षण होते हैं और उनका इलाज भी जल्दी हो जाता है।

वही सरकार का कहना है कि अभी घबराने की कोई बात नहीं है, क्योंकि अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या बहुत कम है। लेकिन होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। दिल्ली में शनिवार तक 772 मरीज होम आइसोलेशन (home isolation) में थे, जिनकी संख्या रविवार को बढ़कर 964 हो गई। वहीं, 1 अप्रैल को होम आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमितों की संख्या 332 थी।

Tags

Next Story