कोरोना संक्रमित निकला ठगी करने वाला मास्टर माइंड, थाने में काटा हंगामा, साथ ही पढ़ें नोएडा की टॉप न्यूज

कोरोना संक्रमित निकला ठगी करने वाला मास्टर माइंड, थाने में काटा हंगामा, साथ ही पढ़ें नोएडा की टॉप न्यूज
X
इस मामले की जांच कर रही थाना पुलिस ने 22 अप्रैल को सुरेंद्र नामक एक कोच को गिरफ्तार किया था और उससे हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने आज अंकित नागर नामक युवक को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि अंकित नागर का जब कोरोना वायरस परीक्षण कराया गया तो, वह संक्रमित पाया गया।

Noida Corona नोएडा में कोरोना संक्रमित (Corona Positive) द्वारा ठगी का मामला सामने आया है। सेक्टर 38-ए स्थित गोल्फ कोर्स (Golf Course) के साथ फर्जी दस्तावेज (Fake Document) के आधार पर 12 लाख रुपये की कथित रूप से ठगी (Fraud) की गई। इस मामले में पुलिस (Noida Police) ने आज एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) किया जो कोविड-19 से संक्रमित पाया गया। उसके संक्रमित पाये जाने से सेक्टर 39 थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बताया कि गोल्फ कोर्स के सेक्रेटरी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर गोल्फ कोर्स के खाते से 12 लाख रुपये निकाल लिये थे।

उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच कर रही थाना पुलिस ने 22 अप्रैल को सुरेंद्र नामक एक कोच को गिरफ्तार किया था और उससे हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने आज अंकित नागर नामक युवक को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि अंकित नागर का जब कोरोना वायरस परीक्षण कराया गया तो, वह संक्रमित पाया गया। उच्च अधिकारियों से संपर्क कर उसे अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। अंकित को गिरफ्तार कर थाने की हवालात में बंद करने वाले तथा उसका मेडिकल कराने वाले पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।

गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे, उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित

गाजियाबाद के जिलाधिकारी (डीएम) अजय शंकर पांडे और उनकी पत्नी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पांडे के विशेष कार्य अधिकारी गौरव सिंह ने रविवार को बताया कि जिलाधिकारी में शनिवार से बीमारी से लक्षण दिखने लगे थे, जिसके बाद जांच के लिए उनके और उनकी पत्नी के नमूने लिए गए थे। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में उन दोनों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। सिंह ने बताया कि पांडे और उनकी पत्नी ने स्वयं को पृथक-वास में रख लिया है। उन्होंने बताया कि पांडे के स्वस्थ होने तक गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश कार्यवाहक जिलाधिकारी के तौर पर जिम्मेदारी सम्भालेंगे।

सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

नोएडा में सूरजपुर थानाक्षेत्र के दो जगहों पर सोमवार को सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि सूरजपुर में शनिवार को ऑटो रिक्शा में एक टैंकर टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटोरिक्शा की कई सवारियां घायल हो गयीं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पर उपचार के दौरान दीप्ति पराशर (28) की मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि सूरजपुर कस्बे में एक अन्य सड़क हादसे में राजेश (27) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा जा रहा है।

कोरोना वायरस के चलते हुई 15 लोगों की मौत

जनपद गौतम बुद्ध नगर में सोमवार कोविड-19 के 15 मरीजों की मौत हो गई जबकि 595 और लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि सोमवार सुबह तक कोरोना वायरस के 595 नये मामले सामने आये। रविवार को सर्वाधिक 1310 नये मरीज सामने आये थे। अब जनपद में कोविड-19 के मरीजों की संख्या अब 36,606 हो गई है। दोहर ने बताया कि सोमवार को 15 लोगों की कोविड-19 के संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। जनपद में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 169 हो गई है। उन्होंने कहा कि यहां विभिन्न अस्पतालों में 6263 मरीजों का उपचार चल रहा है।

नोएडा में पांच ने की आत्महत्या

नोएडा में सेक्टर 49 थानाक्षेत्र के सेक्टर 76 स्थित अम्रपाली ट्रांसलेशन सोसाइटी में एक प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक तथा गौतम बुद्ध नगर जनपद के विभिन्न जगहों पर तीन युवतियों समेत चार लोगों ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली जबकि दो लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आम्रपाली सोसायटी में आकाश सिंह (31) ने अपने घर पर कथित रूप से फांसी लगा ली। गंभीर हालत में उनके भाई ने उनको नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी है।

Tags

Next Story