दिल्ली के एम्स से चौथी मंजिल से कोरोना पॉजिटिव युवक ने कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश, हालत गंभीर, आईसीयू में भर्ती

दिल्ली के एम्स अस्पताल से खबर आ रही है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। जिसकी जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी। पुलिस के मुताबिक, सोमवार को एम्स ट्रामा सेंटर की चौथी मंजिल से कूद कर एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने खुदकुशी करने की कोशिश की। जिसे गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती किया गया। जानकारी के मुताबिक खुदकुशी करने वाला शख्स पेशे से पत्रकार है।
डॉक्टर का कहना कि युवक की हालत बहुत ज्यादा नाजुक है। आने वाले कुछ घंटे उसके लिए अहम हो सकते है। डीसीपी देवेंद्र आर्य ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज, जिसने एम्स ट्रामा सेंटर की चौथी मंजिल से कूद कर खुदकुशी की कोशिश की, उसकी हालत गंभीर है। मरीज को अभी आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आईएएस और आईपीएस की तरह स्वास्थ्य सेवा पेशवरों के लिए एक अलग कैडर की मांग की। इसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस महामारी ने एक बार फिर से देश में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया है। फेडरेशन ने कहा कि भारतीय चिकित्सा सेवा (आईएमएस) कैडर का सृजन कोरोना वायरस के समय में अधिक प्रासंगिक हो गया है, जिससे विभिन्न विशिष्टताओं के चिकित्सक महामारी को नियंत्रित करने और भविष्य में समग्र स्वास्थ्य प्रणाली में सुधार के लिए प्रभावी रणनीति तैयार कर सकते हैं।
सीएम केजरीवाल ने दी जानकारी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एलएनजेपी, राजीव गांधी अस्पताल में आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाकर 180 और 200 की गयी। जिससे कोरोना मारीजों को इन अस्पतालों में अब और बेहतर सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इससे पहले सीएम केजरीवाल ने प्रेस काॅन्फ्रेंस करके जो लोग कोरोना से ठीक हो गए उनसे प्लाज्मा दान करने की अपील की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS