दिल्ली में बेकाबू हुआ कोरोना! संक्रमण दर हुई 20%, सिसोदिया ने दिए स्थिति जानने के निर्देश

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना (coronavirus) एक बार फिर विकराल रूप लेने वाला है। जिससे प्रशाशन खेमे में हलचल मच गई है। यहां कोरोना संक्रमण दर 20 फीसदी के करीब पहुंच गई है। दिल्ली सरकार (delhi government) के स्वास्थ्य विभाग (health department) के आकड़ो के अनुसार राजधानी में मंगलवार को कोरोना के 917 नए मामले सामने आए हैं।
जिसके कारण संक्रमण दर 19.20 फीसदी पहुंच गई है। यानी हर 100 टेस्ट में से 20 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जा रहे है। वही पिछले 24 घंटे में कोरोना से तीन लोगों की जान चली गई है। वही आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में 15 दिन बाद एक हजार से भी कम संक्रमित मिले हैं। हालांकि इसका एक कारण टेस्ट का कम होना भी हो सकता है। मंगलवार को सिर्फ 4,775 लोगों की जांच की गई थी।
अधिकारियों ने इसकी वजह छुट्टी होना बताया है उनका मानना है कि छुट्टी होने के कारण लोग टेस्ट (corona test) कराने नहीं आए। इससे पहले 21 जनवरी को पॉजिटिविटी रेट (positivity rate) 21.48% थी। उस दिन 12,306 मामले सामने आए थे और 43 मरीजों की मौत हुई थी। वही विशेषज्ञों के अनुसार, कोविड-19 वैक्सीन की प्रीकॉशनरी डोज (Precautionary Dose) लगाने वाले लोगों में वायरस का संक्रमण दूसरे लोगों की तुलना में कम है।
अस्पताल में भर्ती होने वाले 90% कोरोना संक्रमित मरीज ऐसे है, जिन्होंने केवल वैक्सीन (vaccine) की 2 डोज ली है। वहीं, सिर्फ 10% मरीज ही वैक्सीन की तीसरी डोज के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित हुए। कोरोना से बचाव और दिल्लीवासियों को सुरक्षित रखने के लिए दिल्ली सरकार ने टीकाकरण की गति तेज कर दी है। इसी कड़ी में मंगलवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (manish sisodia) ने कोविड टीकाकरण में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ बैठक की।
इस दौरान बैठक में मौजूद मुख्य सचिव नरेश कुमार ने सभी डीएम को जमीन स्तर पर जाकर मेट्रो स्टेशन, बाजार, मॉल जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर लगाए जाने वाले टीकाकरण शिविरों की स्थिति जानने के निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री सिसोदिया (manish sisodia) ने कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना के हालात पर पैनी नजर रखे हुए है, इसलिए हमने पहले ही अपने स्वास्थ्य ढांचे को पूरी तरह से दुरुस्त कर लिया है। इसके साथ ही सभी अस्पतालों को भी अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है।
हालांकि अब लोगों में लापरवाही भी देखने को मिल रही है और यह भी देखने में आया है कि कई लोग ऐहतियाती खुराक नहीं ले रहे हैं। लेकिन अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों (corona infected patients) की संख्या से पता चलता है कि जो लोग एहतियाती खुराक लेते हैं, वे कोरोना संक्रमण से ज्यादा सुरक्षित हैं। अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों में 90% ऐसे मरीज हैं जिन्होंने वैक्सीन की सिर्फ 2 खुराक ली है। वहीं, वैक्सीन की तीसरी डोज के बाद 10 फीसदी मरीज ही कोरोना संक्रमित पाए गए है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS