कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने वालों पर दिल्ली सरकार ने कसा शिकंजा, जिला कार्यालयों को दिए ये निर्देश

दिल्ली सरकार (Delhi Government) अब टीकाकरण कराने के लिए लोगों को टीकाकरण केंद्र (Vaccination Centre) बुलाने की तैयारी कर रही है। राजधानी में शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने सभी जिला कार्यालयों में वॉर रूम ( War Room) बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके जरिए जिन लोगों को कोरोना की वैक्सीन नहीं लगी है उन्हें बुलाकर वैक्सीन लगवाने के लिए कहा जाएगा।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के कई जिलों में पहले भी वॉर रूम बनाए गए थे। लेकिन कोरोना के मामले कम होने पर इन्हें बंद कर दिया गया था। सरकार की ओर से सभी वॉर रूम को युद्धस्तर पर फिर से शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली सरकार (Delhi Government) के अधिकारियों ने बताया कि इन वॉर रूम में तैनात जवानों का मुख्य काम लोगों को फोन कर बताना है कि उनकी दूसरी खुराक अभी बाकी है।
अधिकारियों के मुताबिक हर जिले में टीम रोजाना करीब 10 से 15 हजार कॉल करती है। पश्चिमी जिला प्रशासन (Western District Administration) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वॉर रूम के अच्छे परिणाम सामने आए हैं।
उन्होंने कहा कि यहां के कर्मचारी दस्तावेजों की जांच करते हैं और दूसरी खुराक नहीं लेने वाले लाभार्थियों को फोन कर टीका लगवाने का अनुरोध करते हैं। दिल्ली सरकार के मुताबिक पहले हर जिले में करीब पांच लाख लोग ऐसे थे जिन्होंने वैक्सीन (Vaccine) की दूसरी डोज नहीं लगवाई है। अब ये संख्या घटकर 1 लाख के लगभग रह गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS