नोएडा में इन केंद्रों पर किया गया कोरोना वैक्सीन का ट्रायल, 300 कर्मियों को लगे टीके

नोएडा में मंगलवार को कोरोना वायरस टीकाकरण का ट्रायल छह केंद्रों के 12 बूथों पर हुआ। इस ट्रायल में स्वास्थ्य विभाग के 300 कर्मियों ने हिस्सा लिया और शांति बनाए रखने के लिए सभी बूथों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती रही। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि कोविड-19 के टीकाकरण का ट्रायल मंगलवार को किया गया। उन्होंने बताया कि इसके लिए जनपद गौतम बुद्ध नगर में छह केंद्रों पर 12 बूथ बने हैं। उन्होंने बताया कि इसमें 300 स्वास्थ्य कर्मियों ने हिस्सा लिया।
प्रत्येक केंद्र पर बनाए गए दो बूथ
ट्रायल के लिए जनपद में नोएडा के सुपर स्पेशलिटी शिशु अस्पताल, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स), शारदा अस्पताल, बिसरख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिसरख प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और भंगेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर दो बूथ बनाए गए। एक बूथ पर 25 लाभार्थी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे से 12 बजे तक दो ट्रायल किया गया। सीएमओ ने बताया कि टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी और अन्य अधिकारी सुबह से इसमें जुटे रहे।
उत्तर प्रदेश: नोएडा के एक अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन का ड्राई रन चल रहा है। #COVID19 pic.twitter.com/bVnKxsYIxN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 5, 2021
तीन चरणों में पूरा हुआ टीकाकरण का ट्रायल
उन्होंने बताया कि टीकाकरण का पूर्वाभ्यास तीन चरणों में पूरा हुआ। पहले चरण में पहचान सुनिश्चित की गई, दूसरे चरण में टीके संबंधित जानकारी दी गई तथा तीसरे चरण में टीका लगने के प्रभाव पर नजर रखने के लिए आधे घंटे तक एक कक्ष में बैठाया गया। इसके लिए छह स्वास्थ्य कर्मियों की टीम हर बूथ पर तैनात रही। उन्होंने बताया कि इसके लिए पांच नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए थे। अधिकारी ने बताया कि टीकाकरण के पूर्वाभ्यास के दौरान उन सभी पहलुओं की जानकारी स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी जा रही है, जो टीकाकरण के समय पूरे होंगे। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के पूर्वाभ्यास से जुड़ी हर जानकारी शासन को आज शाम तक दे दी जाएगी। वास्तविक टीकाकरण की तारीख अभी तक स्पष्ट नहीं है।
टीकाकरण के लिए 75 जिले चिह्नित
उन्होंने बताया कि जब टीकाकरण शुरू होगा, उस समय के लिए जिले में 75 स्थान चिह्नित किए गए हैं। इसमें 42 केंद्र नोएडा और 33 केंद्र ग्रेटर नोएडा के शामिल हैं। प्रत्येक बूथ पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। वहीं प्रत्येक बूथ पर 100-100 टीके लगाए जाएंगे। इस तरह से एक दिन में 7500 लोगों को टीके लगाए जाएंगे। टीके की दूसरी खुराक 28 दिन बाद दी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS