दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से की ये अपील

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना के बढ़ते प्रकोप ने सबको शिकार बनाना शुरू कर दिया है। इसी बीच, दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Delhi Government minister Kailash Gehlot) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए है। उन्होंने खुद ट्वीटर (Twitter) पर इसके बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बुधवार को कहा कि उनकी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके संपर्क में आए लोगों को कोविड जांच (Covid Test) करानी चाहिए और आवश्यक सावधानी बरतनी चाहिए। मंत्री को पिछले बुधवार को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी गई थी।
दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। pic.twitter.com/wy5nY0gR6a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2021
गहलोत ने ट्वीट किया कि आज मेरी जांच में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। मैं घर पर पृथक-वास में हूं। मेरे संपर्क में आने वालों को आवश्यक सावधानी बरतनी चाहिए। इससे पहले, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन करोना वायरस से संक्रमित हो कर, महामारी से उबर चुके हैं। वहीं दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 13,468 नये मामले सामने आये जो अभी तक एक दिन में सामने आने वाले सबसे अधिक मामले हैं।
वहीं 81 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़े से मिली। बुलेटिन में कहा गया है कि शहर में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 7,50,156 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या बढ़कर 11,436 हो गई है। मंगलवार को 81 और मरीजों की मौत 3 दिसंबर के बाद होने वाली सबसे अधिक मौतें हैं जब 82 मरीजों की मौतें हुई थीं।
दिल्ली में 19 नवंबर को कोविड-19 से 131 मौतें हुई थीं जो एक दिन में होने वाली सबसे अधिक मौतें हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि मंगलवार को संक्रमित होने की दर बढ़कर 13.14 प्रतिशत हो गई जो एक दिन पहले 12.44 प्रतिशत थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS