Coronavirus: दिल्ली में 1061 नये मामले सामने आये, कुल केस 1.62 हजार के पार

Coronavirus: दिल्ली में 1061 नये मामले सामने आये, कुल केस 1.62 हजार के पार
X
इस बीमारी को 1 लाख 46 हजार से अधिक लोगों ने मात दी है। इस बीमारी ने 4313 लोगों को लील लिया है। दिल्ली में अभी 11626 सक्रिय मामले है। होम आइसोलेशन में इस समय 6143 लोग अपना इलाज करा रहे है। वहीं कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 644 हो गई है।

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले आना जारी है। कभी कम तो कभी ज्यादा मामले दिल्ली में मिल ही रहे है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने कोरोना से लड़ने की तैयारी अच्छे ढंग से की हुई है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे है। वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1061 नये मामले सामने आये हैं। जबकि 13 लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक दिन में 1200 लोग ठीक होकर घर चले गये है। इस नये संक्रमण के साथ ही दिल्ली में कुल कोरोना वायरस के 1 लाख 62 हजार से अधिक मामले हो चुके है।

इस बीमारी को 1 लाख 46 हजार से अधिक लोगों ने मात दी है। इस बीमारी ने 4313 लोगों को लील लिया है। दिल्ली में अभी 11626 सक्रिय मामले है। होम आइसोलेशन में इस समय 6143 लोग अपना इलाज करा रहे है। वहीं कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 644 हो गई है।

काविड अस्पतालों में 10 हजार से अधिक बेड खाली है वहीं कोविड सेंटरों और हेल्थ सेंटरों में 6 हजार के करीब बेड उपलब्ध है। इन दोनों जगह पर 5 हजार के करीब लोग अपना इलाज करा रहे है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 14 हजार के करीब लोगों का कोरोना टेस्ट हुये है।

जिसमें रैपिड एंटीजन टेस्ट ज्यादा हुये है। इन दिनों कम टेस्ट होने के कारण दिल्ली में संक्रमण के मामले कम आ रहे है। यहां अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे कम नए मरीज बढ़े हैं। कोरोना संक्रमण के मामले में एक महीने पहले तक दिल्ली टॉप राज्यों में थी। लेकिन अब हालात सुधर गए हैं और राजधानी शीर्ष पांच राज्यों की सूची से बाहर होकर छठे स्थान पर खिसक गई है।

Tags

Next Story