Coronavirus: राजधानी में काेरोना संक्रमण के 1,075 नये मामले, अब तक कुल 3827 लोगों ने गंवाई जान

Coronavirus: राजधानी में काेरोना संक्रमण के 1,075 नये मामले, अब तक कुल 3827 लोगों ने गंवाई जान
X
Coronavirus: राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,827 हो गई है और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,30,606 हो गई है। गत 11 से 19 जुलाई तक लगातार 1,000 से 2,000 के बीच नए मामले सामने आ रहे थे।

दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 1,075 नये मामले सामने आये,वहीं पिछले 24 घंटों में बीमारी से 21 लोगों की मौत हुई है। जिससे यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1.30 लाख से अधिक हो गये, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 3,827 हो गई।

राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,827 हो गई है और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,30,606 हो गई है। गत 11 से 19 जुलाई तक लगातार 1,000 से 2,000 के बीच नए मामले सामने आ रहे थे।

मंगलवार से, फिर से 1,000 से अधिक नए मामले सामने आने लगे। हालांकि, शनिवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 11,904 रही, जो उसके पिछले दिन 12,657 थी। राजधानी में 23 जून को अब तक के सर्वाधिक 3,947 नए मामले सामने आए थे।

होम आइसोलेशन के मरीजों मिल रही पूरी सुविधा: सत्येंद्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने होम आइसोलेशन इलाज करा रहे मरीजों को लेकर कहा कि मरीजों को पल्स ऑक्सीमीटर दिए गये है। ये उनके लिए बहुत बड़ी बात थी कि वह अपना ऑक्सीजन लेवल खुद से चेक कर सकते हैं। अगर ऑक्सीजन लेवल 90 से नीचे आए तो आप अस्पताल चले जाइए। अस्पतालों में बेड्स के इंतजाम किए गए। आज अस्पतालों में हजारों बेड खाली पड़े हैं। लोगों को इस बात की पूरी जानकारी है कि अगर मेरी तबीयत खराब होती है तो अस्पताल में मुझे बेड मिल जाएगा।

घर के बाहर घूम रहे कोरोना पाॅजिटिव महिला समेत दो पर मामला दर्ज

विजय विहार और बुध विहार थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी घर के बाहर घूमने पर एक महिला समेत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान सचिन के रुप में हुई है। वह परिवार के साथ बुध विहार फेज एक में रहता है। डॉक्टरी जांच में उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और उसे हॉम क्वारंटाइन की सलाह दी गई थी।

Tags

Next Story