Coronavirus: दिल्ली में एक दिन में मिले कोरोना के 1093 नये मरीज, 29 लोगों ने गंवाई जान

Coronavirus: दिल्ली में एक दिन में मिले कोरोना के 1093 नये मरीज, 29 लोगों ने गंवाई जान
X
Coronavirus: दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 34 हजार से अधिक हो गई है। इस समय 1 लाख 19 हजार से अधिक लोग इस बीमारी को मात देकर बिल्कुल ठीक हो चुके हैं। इस कोविड-19 ने अब तक राजधानी के 3939 लोगों की जान ली है। राजधानी में कोविड-19 के 10743 एक्टिव केस है।

राजधानी में कोरोना वायरस के मामले एक निश्चित स्तर तक ही मिल रहे है। कभी संक्रमण के मामले कम हो रहे है तो कभी ज्यादा आ रहे है। फिलहाल 1000 के आस पास इसके आंकड़े बने हुये। बीते 24 घंटे में 1093 नये संक्रमण के मरीज मिले है और 29 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं इस महामारी से 1091 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर चले गये।

इस मामलों के साथ दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 34 हजार से अधिक हो गई है। इस समय 1 लाख 19 हजार से अधिक लोग इस बीमारी को मात देकर बिल्कुल ठीक हो चुके हैं। इस कोविड-19 ने अब तक राजधानी के 3939 लोगों की जान ली है। राजधानी में कोविड-19 के 10743 एक्टिव केस है।

इसमें से 5873 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करवा रहे है। दिल्ली के अस्पतालों में बेड की बात करे तो कोविड अस्पतालों में इस समय 12684 बेड उपलब्ध है। वहीं कोविड सेंटरों और हेल्थ सेंटरों में 5 हजार से अधिक बेड खाली है। दिल्ली में आज कुल 19475 कोरोना के मरीजों के सैंपल्स की जांच हुई। इसमें 13 हजार से अधिक जांच एंटीजन टेस्ट से की गई। वहीं 5 हजार से अधिक लोगों की जांच सीबीनैट द्वारा की गई।

दिल्ली में अब 14 दिनों तक ही रह पाएंगे कंटेनमेंट जोन

केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी करते हुये बताया कि दिल्ली में अब 28 दिन की जगह 14 दिन तक ही कंटेनमेंट जोन रहेंगे। 14 दिनों के बाद कंटेनमेंट मुक्त कर दिया जाएगा। इस अधिसूचना के मुताबिक राज्य अब किसी कंटेनमेंट जोन में अंतिम मामला मिलने के बाद 14 दिन बाद ही उस क्षेत्र को मुक्त कर दिया जाएगा।

संक्रमण से हो रही मौतों को रोकने के लिए बनाई गई कमेटी

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले कम तो हो रहे है लेकिन मौतों की संख्या नहीं रुक रही। जिसकों रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने एक कमेटी बनाई है। इस कमेटी में सारे डॉक्टर्स होंगे और यह कमेटी अस्पतालों की जांच करेगी। कोई परेशानियां या खामियां आने के बाद सुझाव भी देगी। कोरोना संक्रमण के मरीजों पर पूरी तरह से निगरानी की जाएगी।

Tags

Next Story