Coronavirus: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1142 नये मामले सामने आये, 2137 मरीज अस्पतालों से हुए डिस्चार्ज

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले स्थिर बने हुये है। बीते 24 घंटे में संक्रमण के 1142 नये मामले मिले हैं। वहीं 29 मरीजों की जान गई है। वहीं संक्रमण से नये मामले से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है। 2137 मरीज अलग-अलग अस्पतालों से ठीक होकर घर जा चुके है।
दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 1 एक लाख 29 हजार से अधिक हो चुकी है। इसके मुकाबले कुल 1 लाख 13 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके है। वहीं राजधानी में इस महामारी से कुल मरने वालों की संख्या 3806 हो गई है।
दिल्ली में अब 12657 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं बेड की बात करें तो कोविड अस्पतालों में 15 हजार से अधिक बेड खाली है और कोविड सेंटरों और हेल्थ सेंटरों 8 हजार के करीब बेड उपलब्ध है। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस की कुल 929244 जांच की गई हैं। 5690 आरटी-पीसीआर जांच और 14819 रैपिड एंटीजन जांच की गई हैं।
केजरीवाल ने बुरारी में कोविड अस्पताल का किया उद्घाटन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा दिल्ली सरकार और केंद्र ने साथ मिलकर कोविड-19 पर अभी तक नियंत्रण कर रखे है। बुरारी में 700 बेड वाला अस्पताल का उद्घाटन करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पिछले एक महीने में संक्रमण की संख्या में कमी आई है। और होम आइसोलेशन में इलाज करवाने वाले एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। वहीं मृत्यु दर में भी कमी आई है। ज्यादा से ज्यादा लोग अब इस संक्रमण से ठीक हो रहे है।
अरुण के परिवार को केजरीवाल ने दी एक करोड़ रुपये की धनराशि
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण से मरने वाले सिविल वालंटियर अरुण सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि प्रदान की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल घर पहुंचे और उनके पिता, पत्नी और बच्चों से मुलाकात कर उनसे बात की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS