Coronavirus: राजधानी में पिछले 24 घंटे में 1211 मामले सामने आए, 31 लोगों ने गंवाई जान

राजधानी में पिछले कुछ दिनों कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे है और इसी संदर्भ में जून से अभी तक का सबसे कम मामले आज आए है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1211 नए मामले सामने आए। वहीं इस महामारी के कारण 31 लोगों की मौत हो गई है। वहीं अलग-अलग अस्पतालों से 1860 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है।
यह बड़ी चिंताजनक बात है कि अभी मौते हो रही है।अभी तक राजधानी में कोरोना से 3628 मरीजों ने जान गंवाई है। वहीं अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 22 हजार से अधिक हो गई। इसी तरह 1 लाख 3 हजार से अधिक लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और इस समय सक्रिय मामलों की बात करें तो 16 हजार का इलाज अभी चल रहा है।
दिल्ली में आज कुल 20 हजार 206 सैंपल की कोरोना जांच हुई। इसमें से 5726 सैंपल की जांच आरटीपीसीआर माध्यम से की गई। वहीं 14 हजार 444 सैंपल की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट से हुई है। दिल्ली में अबतक कुल 8 लाख से अधिक सैंपल लिये जा चुके है। दिल्ली सरकार प्रति 10 लाख व्यक्ति पर 43 हजार 104 सैंपल की जांच कर रही है। दिल्ली में फिलहाल 11 हजार 883 बेड खाली हैं।
स्वस्थ होने के बाद काम पर लौटे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
कोविड-19 से स्वस्थ हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सोमवार से अपना कामकाज शुरू करेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी दी। जैन लगभग एक माह बाद काम शुरू करेंगे। जैन के 17 जून को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। उनकी गैरमौजूदगी में, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जैन के स्वास्थ्य एवं गृह विभाग व लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
वैक्सीन ट्रायल के लिए 1000 लोगों ने जताई इच्छा
एम्स के एथिक्स कमेटी की अपील पर वैक्सीन ट्रायल के लिए एक हजार से अधिक लोगों ने वॉलंटियर बनने की इच्छा जताई है। दो दिन पहले ही एम्स ने वैक्सीन ट्रायल के लिए मंजूरी दी थी। कुछ ही घंटों में वॉलंटियर बनने के लिए एक हजार से अधिक लोगों ने एम्स से संपर्क कर चुके है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS