Coronavirus: पिछले 24 घंटे में 1300 नये मामले सामने आये, 1225 मरीजों को मिली छुट्टी

Coronavirus: पिछले 24 घंटे में 1300 नये मामले सामने आये, 1225 मरीजों को मिली छुट्टी
X
Coronavirus: दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक कुल 4111 मरीजों ने जान गंवाई है। हालांकि दिल्ली सरकार कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों को अभी नहीं रोक पाई परंतु दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मौतों को रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे है।

दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार स्थिर बने हुये है। हर रोज हजार से ऊपर मामले आ रहे है। फिलहाल दिल्ली में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है। बीते 24 घंटे में राजधानी में 1300 नये संक्रमण के मामले आये है। वहीं कई अस्पतालों से 1225 मरीजों की इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

इस वैश्विक महामारी से एक दिन में 13 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है। दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 45 हजार से ज्यादा हो गई है। इस बीमारी को 1 लाख 30 हजार लोगों ने मात दे दी है। ठीक होने वाले मरीजों के साथ ही राजधानी में रिकवरी रेट 90 प्रतिशत फीसदी के करीब है।

दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक कुल 4111 मरीजों ने जान गंवाई है। हालांकि दिल्ली सरकार कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों को अभी नहीं रोक पाई परंतु दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मौतों को रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे है।

होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की संख्या की बात करे तो इनकी संख्या 5462 रह गई है। दिल्ली सरकार के मुताबिक होम आइसोलेशन में इलाज करवाने वाले एक भी मरीज की जान नहीं गई है। कोविड अस्पतालों में 13571 बेड खाली पड़े है। जिससे कोरोना से संक्रमितों मरीजों को अस्पतालों में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आ रही है। वहीं कोविड सेंटरों और हेल्थ सेंटरों में 10443 बेड उपलब्ध है।

दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी गिरती जा रही है। जो अब घटकर 472 रह गई है। दिल्ली में प्रति 10 लाख लोगों पर 62 से अधिक जांच हो रही है। रविवार को 23 से अधिक लोगों की जांच की गई।

Tags

Next Story