Coronavirus: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1348 नये मामले सामने आये, कोविड अस्पतालों में 15 हजार बेड खाली

दिल्ली में कोरोना वायरस के फिर एक हजार से ऊपर मामले आना शुरू हो गये है। बीते दिन 24 घंटे में कोरोना के 1348 नये मामले सामने आये हैं, वहीं 27 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई अस्पतालों से 1200 लोगों की छुट्टी दे दी गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 25 हजार से अधिक हो गई है। वहीं, 3690 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। होम आइसोलेशन में 8126 मरीजों का इलाज चल रहा है।
वहीं सक्रिय मामलों की बात करे तो 15288 रह गई है। कोविड अस्पतालों में 15475 बेड बिलकुल खाली है। इन अस्पतालों में 3517 मरीज भर्ती है। कोविड सेंटर और अन्य सेंटर को मिलाकर करीब 2500 मरीजों का इलाज चल रहा है। बता दें कि बीते 24 घंटे में कुल 20 हजार से अधिक लोगों का टेस्ट हुये है। वहीं अब तक दिल्ली में कुल 851311 लोगों की कोरोना जांच करी जा चुकी है।
कोविड अस्पतालों में करीब 15 हजार से अधिक खाली है बेड
दिल्ली के कोविड अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार कम होने से बेड खाली हो रहे है। अब उन खाली बेडों की संख्या 15 हजार से अधिक बेड उपलब्ध है। करीब 78 फीसदी बेड खाली हैं। सरकार ने बताया कि कोविड अस्पतलों में भले मरीजों की संख्या कम हो रही हो, लेकिन बेड बढ़ाने का काम जारी रहेगा।
होम आइसोलेशन के मरीजों को लगभग 24 हजार ऑक्सिमीटर बांट चुके हैं: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया है कि होम आइसोलेशन में कोविड का इलाज कराने वाले मरीजों में अब तक 24,279 ऑक्सिमीटर बांटे जा चुके हैं। इससे उन्हें राहत मिली है और यह कई लोगों की जान बचाने में भी यह मददगार साबित हुआ है। होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को इलाज व अन्य सुविधा मुहैया कराई जाती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS