Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के 2548 नये मामले मिले, 32 लोगों की मौत

दिल्ली में कई दिनों बाद कोरोना संक्रमण के मामले 3 हजार से नीचे आये है। लेकिन दिल्ली में कोरोना वायरस के केस में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2548 नये मामले सामने आये है। वहीं 32 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3672 मरीज ठीक होकर अपने-अपने घर चले गये। इसी के साथ दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 2.5 लाख के करीब पहुंच चुकी है। जिसमें से 2 लाख 13 हजार से ज्यादा मरीज कोविड-19 से मुकाबला करके जीतने में कामयाब रहे है। जबकि दिल्ली में कोरोना से मरने वालों मरीजों की संख्या 5 हजार के पार जा चुकी है।
दिल्ली सरकार कोरोना से हो रही मौतों को रोकने में असफल रही नजर आ रही है। उसके सारे दावे और प्रयास सभी ढकोसले साबित हुये है। पॉजिटिविटी रेट 9.67 प्रतिशत है। दिल्ली में जबकि मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है। राजधानी में कोरोना संक्रमण के 30 से ज्यादा सक्रिय मरीज है। जिनका कोविड अस्पतालों और कोविड सेंटरों और हेल्थ सेंटरों में उपचार चल रही है। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से कंटेनमेंट जोन की संख्या 1889 हो गई है।
कोविड अस्पतालों में 9 हजार के करीब बेड उपलब्ध है और 7 हजार के लगभग मरीजों का इन अस्पतालों में इलाज चल हो रहा है। कोविड केयर सेंटरों और हेल्थ सेंटरों में 5 हजार बेड खाली है और 2500 करीब मरीजों को उपचार चल रहा है। वहीं दिल्ली में अभी कुल 19213 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करवा रहे हैं। दिल्ली में सोमवार को कुल 33733 जांच की गई है। राजधानी में अब तक कोरोना वायरस की कुल 25,78,740 जांच की गई हैं। दिल्ली सरकार ने जानकारी दी है कि दिल्ली में सोमवार को 8828 आरटी-पीसीआर जांच और 24905 रैपिड एंटीजन जांच की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS