Coronavirus: दिल्ली में संक्रमण के 2973 नये मामले, 25 लोगों की मौत

(Coronavirus) दिल्ली में कोरोना वायरस मामले बढ़ने के साथ ही राजधानी के कई इलाके कंटेनमेंट जोन में तब्दील हो गये है और यह संख्या बढ़ती ही जा रही है। अब कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 976 हो चुकी है। जुलाई-अगस्त से ज्यादा इजाफा सितंबर में देखने को मिल रहा है। वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 25 लोगों की मौत हो गई हैं। दिल्ली सरकार के लिए बहुत बड़ी चुनौती बन रही है ये मौत के आंकड़े क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में कोरोना से हो रहे मौतों की मॉनिटरिंग खुद कर रहे है।
इसके बावजूद दिल्ली में हर रोज औसतन 20 लोगों की मौत हो रही है। दिल्ली में बीते दिन 2973 नये कोरोना संक्रमण के मामले आये है। जबकि इस बीमारी से अलग-अलग अस्पतालों से 1920 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। इस नये संक्रमण को मिलाकर दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 88 हजार से अधिक हो चुकी है। जबकि इस वैश्विक महामारी को दिल्ली में अब तक 1 लाख 63 हजार से अधिक मरीजों ने मात दी हैं। वहीं अब तक कुल 4538 मरीजों की मौत चुकी है।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 19870 सक्रिय मामले है। पिछले दो महीनों में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले सितंबर में देखे जा रहे है। कोविड अस्पतालों में 9 हजार से अधिक बेड खाली है जबकि 5 हजार के करीब मरीजों का इलाज चल रहा है।
कोविड सेंटरों और हेल्थ सेंटरों में 5500 के करीब बेड उपलब्ध है वहीं 1500 बेड पर मरीजों का उपचार हो रहा है। दिल्ली में कोरोना के 10514 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहा है। आपकों बता दें कि दिल्ली में हाम आइसोलेशन में कोरोना का उपचार करा रहे एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 40 हजार के करीब लोगों का कोविड-19 का टेस्ट किये गये है। जिसमें 30 हजार टेस्ट रैपिड एंटीजन टेस्ट से किये गये है। दिल्ली में अब तक 17 लाख से अधिक लोगों का कोरोना का टेस्ट किये जा चुके है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS