Coronavirus: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 787 नये मामले मिले, 18 लोगों ने गंवाई जान

Coronavirus: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 787 नये मामले मिले, 18 लोगों ने गंवाई जान
X
Coronavirus: नये संक्रमण मामले को मिला दिल्ली में कुल संक्रमण के मामले 1 लाख 53 हजार से अधिक हो गई है। इस वैश्विक महामारी से अब तक दिल्ली में 4214 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में हर रोज इस बीमारी से लोग मर रहे है।

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार आ रहे है। हर रोज इस बीमारी से लोग दम तोड़ रहे है। साथ कोरोना वायरस का खौफ बना हुआ है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना संक्रमण 787 नये मामले सामने आये है। एक दिन में कोरोना से 18 लोगों ने जान गंवाई है। इस बीमारी को बीते दिन 740 लोगों ने मात दी है।

वहीं दिल्ली में सक्रिय मामले की बात करे तो 10852 लोगों का इलाज चल रहा है। नये संक्रमण मामले को मिला दिल्ली में कुल संक्रमण के मामले 1 लाख 53 हजार से अधिक हो गई है। इस वैश्विक महामारी से अब तक दिल्ली में 4214 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में हर रोज इस बीमारी से लोग मर रहे है।

दिल्ली सरकार मौतों को रोकने में असफल दिख रही है। हालांकि दिल्ली सरकार की ओर से राजधानी में मौतों को रोकने के लिए तमाम कोशिश की जा रही है। होम आइसोलेशन में 5552 लोग अपना उपचार करवा रहे है। अस्पताल में इस समय 14 हजार से अधिक बेड उपलब्ध है।

जिसमें से 3566 बेड पर मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं 10 हजार से अधिक बेड कोविड अस्पताल में खाली है। कोविड सेंटरों और हेल्थ सेंटरों में 6 हजार के आस-पास बेड खाली है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 557 हो गई है। राजधानी में पिछले 24 घंटे में 15 हजार से अधिक लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया। जिसमें सबसे ज्यादा टेस्ट रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या रही है। वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी दी है कि दिल्ली में सीरो सर्वे की रिपोर्ट इस हफ्ते आ सकती है। पिछली बार हुये सीरो सर्वे में दिल्ली के 22 प्रतिशत से ज्यादा लोग पाॅजिटिव पाये गये है।

Tags

Next Story