Coronavirus: राघव चड्ढा ने कहा कोरोना को मात देने वालों के पास दूसरों का जीवन बचाने का मौका, लोगों से की ये अपील

Coronavirus: राघव चड्ढा ने कहा कोरोना को मात देने वालों के पास दूसरों का जीवन बचाने का मौका, लोगों से की ये अपील
X
आम आदमी पार्टी विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि कोविड-19 से ठीक हो चुके लोगों से अपील की है कि वे आगे आकर अपना प्लाज्मा दान करें।

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक एवं प्रवक्ता राघव चड्डा ने कहा कि जो लोग कोविड-19 को हराने वाले योद्धा हैं और अब उनके पास दूसरों की जान बचाने का मौका है। कोविड-19 से ठीक हो चुके लोगों से अपील की है कि वे आगे आकर अपना प्लाज्मा दान करें। चड्ढा ने कहा कि ठीक हुए व्यक्ति के एक पाइंट प्लाज्मा से दो व्यक्तियों का जीवन बचाया जा सकता है।

राजिंदर नगर से विधायक आम आदमी पार्टी के नेता चड्ढा ने कहा कि भगवान सभी को दूसरों का जीवन बचाने का अवसर जल्दी नहीं देता। मुझे लगता है कि चुनिंदा लोगों को ही यह अवसर मिला है। जिन्होंने कोविड-19 को हराया है वे योद्धा हैं लेकिन अब वे प्लाज्मा दान कर दूसरों का जीवन बचा सकते हैं। प्लाज्मा बैंक के संचालन पर चड्ढा ने कहा कि हमारे सामने चुनौती यह है कि लोग आगे आएं और प्लाज्मा दान करें। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अस्पताल जाने से डर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमने प्रशिक्षित डॉक्टरों का एक दल गठित किया है। ये डॉक्टर दान दे सकने वाले लोगों से बातचीत कर उन्हें यह विश्वास दिलाते हैं कि उन्हें प्लाज्मा दान करना चाहिए। चड्ढा ने कहा कि प्लाज्मा बैंक में दान देने वालों के लिए अलग लिफ्ट बनाए गए हैं।

प्लाज्मा बैंक ऐसी जगह बनाया गया है जो मुख्य अस्पताल से दूर है ताकि मरीजों को प्लाज्मा केंद्र तक जाने के लिए अस्पताल से न गुजरना पड़े। दान देने वाले की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। चड्ढा ने कहा कि प्लाज्मा दान करने की प्रक्रिया में दर्द नहीं होता और यह 40 मिनट में पूरी हो जाती है।

Tags

Next Story