Coronavirus: दिल्लीवासियों के लिए कोरोना को लेकर बुरी खबर, जानें पिछले 24 घंटों के आंकड़े

दिल्ली में एक बार फिर तेजी से कोरोना वायरस ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है। हर रोज मामले बढ़ने लगे है। दिल्ली सरकार और दिल्लीवासियों के लिए अच्छी खबर नहीं है। इससे कई सारी परेशानियां खड़ी हो सकती है। दिल्ली सरकार के कोरोना से रोकथाम और बचाव जैसे लिये गये कदमों पर पानी फिरता दिख रहा है। क्योंकि दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1954 नये मामले सामने आये है। जबकि इस बीमारी से एक दिन में 1449 मरीज ठीक होकर घर चले गये हैं। वहीं दिल्ली में 15 लोगों की मौत हो गई है।
कोविड-19 का फैलाव होने के कारण राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी वृद्धि हुई अब इसी संख्या 803 हो गई है। राजधानी में कोविड अस्पतालों में बेड की बात करे तो 10 से अधिक बेड खाली है। वहीं 4 हजार के करीब मरीजों का इन अस्पतालों में इलाज हो रहा है। कोविड सेंटरों और हेल्थ सेंटरों में 6 हजार के करीब बेड उपलब्ध है। इनमें एक हजार से अधिक बेडों पर कोरोना मरीजों का उपचार चल रहा है।
वहीं इस संक्रमण के कारण दिल्ली में 7024 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना उपचार करवा रहे है। जबकि दिल्ली में 24 घंटे में 22 हजार के करीब लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है। जिसमें सबसे ज्यादा टेस्ट रैपिड एंटीजन टेस्ट से किया गया है। दिल्ली में अब तक 15 लाख से अधिक कोरोना का टेस्ट किया जा चुका है।
वहीं इस नये कोरोना संक्रमण को मिलाकर दिल्ली में अब कुल मामलों की संख्या 1 लाख 71 हजार से अधिक हो चुकी है। वहीं इस कोरोना महामारी को अब तक 1 लाख 54 हजार से अधिक मरीजों ने मात दी है। जबकि इससे कुल मरने वालों के आंकड़े 4404 हो चुके है। दिल्ली में अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 14 हजार से अधिक चुके हैं।
कोरोना की रफ्तार को रोकेंगे निगरानी टीमें
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने हर जिले में निगरानी टीमों का गठन किया है ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके और इसके साथ ही यह दिशानिर्देशों जारी किया गया है कि इसे सख्ती से पालन कराया जाएं। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि हर किसी को फेस मास्क पहनना चाहिए और सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। एक अधिकारी ने बताया कि निगरानी की हर टीम में एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट, एक राजस्व कर्मी और एक पुलिसकर्मी होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS