जिले में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा कोरोना संक्रमण, एक दिन में 1310 संक्रमित मरीज मिले 11 की मौत

यूपी के हाईटेक जिले गौतमबुद्ध नगर में सोमवार को कोरोना रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। यहां हफ्ते के पहले ही दिन 1310 नये कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं। जो अब तक का सबसे ज्यादा है। वहीं 11 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण से जिले में अब तक 154 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि 604 लोग ठीक होकर अपने घरो में लौटे जिले में अधिकारियों से मिले आंकड़ों के अनुसार, कोरोना संक्रमण से 29,770 रोगी स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो अपने घर पहुंच गये है। जबकि 6,074 लोगों का अलग अलग कोविड़ अस्पतालों में इलाज और होम आइसोलेशन है।
गौतम बुध्द नगर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार रिकार्ड स्तर पर पहुंच रहे हैं। बीते 24 घंटे में जिले में 1310 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6074 पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि 604 संक्रमित लोग कोरोना को हराकर अपने घर वापसी कर गये हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मनोज कुशवाहा ने बताया कि 24 घंटे में सेक्टर-39 कोविड अस्पताल, जिम्स व शारदा में मौतें हुई हैं। सर्वाधिक नौ मौतें शारदा अस्पताल में हुई हैं।
कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा प्रकोप जिले के शहरी क्षेत्रों यानि सोसायटी और सेक्टरों में देखने को मिल रहा है। जिले में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 35,998 हो गया है। इनमें से 29,770 कोरोना संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय संक्रमित मरीजों में साढ़े तीन हजार मरीज होम आइसोलेशन में हैं। जिलाधिकारी सुहास एलवाइ ने बताया कि कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम मृत्युदर को रोकने के भी तमाम प्रयास कर रहा है। अधिकारियों का कहना है कि सोसायटी के अलावा गांवों में भी संक्रमण बढ़ा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS