Coronavirus Cases In Delhi: दिल्ली में कोरोना उछाल पर, 24 घंटे के अंदर आए 4099 नए मामले, यहां पढ़ें ताजा आंकड़े

Coronavirus Cases In Delhi: दिल्ली में कोरोना उछाल पर, 24 घंटे के अंदर आए 4099 नए मामले, यहां पढ़ें ताजा आंकड़े
X
दिल्ली में 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस (Coronavirus) के 4099 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद पॉजिटिविटी रेट 6.46 फीसदी पहुंच गया है।

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में बीते 4 दिनों से लगातार मामले बढ़ रहे हैं। दिल्ली में 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस (Coronavirus) के 4099 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद पॉजिटिविटी रेट 6.46 फीसदी पहुंच गया है। वहीं, 1509 मरीज़ ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के कंटेनमेंट जोन 2008 हो गए हैं। दिल्ली में परीक्षण किए गए सभी कोविड-19 नमूनों में से 84 फीसदी ओमिक्रॉन के प्रकार में से हैं। 30-31 दिसंबर की जीनोम अनुक्रमण रिपोर्ट में 84 प्रतिशत नमूनों में ओमिक्रॉन पाया गया है।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में 24 घंटे में 4099 नए कोरोना केस हुए हैं और एक्टिव मरीज 10 हजार के पार पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हुई है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट अब 6.46 फीसदी पर पहुंच गया है. कोरोना पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ रहा है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 63,477 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। सरकार ने कहा है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट ने भी कम्युनिटी फैला दी है।




दिल्ली में रविवार को भी 3,194 मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8,397 और संक्रमण दर 4.59 फीसदी पहुंच गई थी। अब इसका प्रसार तेजी से हो रहा है। जिसका सबसे बड़ा उदाहरण आज पिछले 24 घंटों में 4,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण दर भी 6 फीसदी को पार कर गई है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी दिल्ली विधानसभा में दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण और ओमिक्रॉन वेरिएंट से निपटने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से की जा रही तैयारियों पर बयान जारी किया। उन्होंने विधानसभा में कहा कि ये वेरिएंट भारत से नहीं बल्कि विदेशों से आया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने विदेश से आने वाले यात्रियों को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था।

Tags

Next Story