बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ सामने आए 1703 नये संक्रमित मरीज, 10 की हुई मौत

बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ सामने आए 1703 नये संक्रमित मरीज, 10 की हुई मौत
X
हाईटेक शहर में 271 कोरोना संक्रमित अब तक जान गवां चुके है बीते 24 घंटों में हुई है, 10 की मौत। 8341 लोगों का इलाज विभिन्न कोविड़ अस्पतालो और होम आइसोलेशन में चल रहा है

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस से दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे संक्रमण के कारण (Corona positive) कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की संख्या एनआईटी नए रेकॉर्ड बना रही है। बीते 24 घंटे में 1703 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि 1414 संक्रमितों ने कोरोना को हराकर घर वापसी भी की है। कोरोना से बीते 24 घंटे में 10 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया जनपद में मृतकों के आंकड़ा बढ़कर 271 हो गया है। अस्पतालों में 8341 संक्रमितों का इलाज चल रहा है

कोरोना से बीते 24 घंटे में 10 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मनोज कुशवाहा ने बताया कि 24 घंटे के अंतराल में संक्रमितों की शारदा, सेक्टर 39 कोविड अस्पताल व कैलाश, मेट्रो व सूर्या अस्पताल में मौत हुई है। अधिकांश मरीजो को फेफड़ों में गंभीर संक्रमण था। बीते सप्ताह से जिले में मौत के आंकड़ों में तेजी से वृद्धि हो रही है। जनपद में मृतकों के आंकड़ा बढ़कर 271 हो गया है। बीते 24 घंटे में 1703 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49256 पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि 1414 संक्रमितों ने कोरोना को हराकर घर वापसी भी की है। कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 40644 पहुंच गई है।

कंटेनमेंट जोन के आधार पर जिले में सबसे अधिक लगभग 21 हजार संक्रमित बिसरख ब्लॉक में मिल रहे हैं। यहां रोज सेनेटाइजेशन करने का दावा जरूर किया जा रहा है, लेकिन हालात ठीक होने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिले में रिकवरी रेट 82 फीसद हो गया है, जबकि मार्च में 98 फीसद था। होम आइसोलेशन व विभिन्न कोविड अस्पतालों में 8341 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जिले में लगातार स्थिति खराब होती जा रही है। जिला सर्विलांस अधिकारी का कहना कि विगत कुछ दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण में तेजी आई है। पुलिस ने भी लॉक डाउन का शक्ति से पालन करवाना शुरू किया। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने लोगो से अपील की है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क लगाएं और साफ सफाई का ध्यान रखें। जरूरत हो तभी घर से निकलें।

Tags

Next Story