Coronavirus: दिल्ली में एक बार फिर बढ़े काेरोना के मामले, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े

Coronavirus: दिल्ली में एक बार फिर बढ़े काेरोना के मामले, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े
X
Coronavirus: दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 48 हजार से अधिक हो गई है। वहीं इस महामरी से 1 लाख 33 हजार लोगों ने जंग जीत ली है। कोरोना संक्रमण की वजह से दिल्ली में कुल 4153 लोगों की मौत हो गई है।

दिल्ली में कोरोना संक्रमित मामले एक बार फिर हजार के पार पहुंच गया है। कुछ दिनों से दिल्ली में औसतन हजार से ऊपर ही मामले सामने आ रहे है। बीते दिन राजधानी में 1113 नये मामले सामने आये है। वहीं एक दिन में 14 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है।

बुधवार को ही नये संक्रमण मामले की संख्या के करीब 1021 अस्पतालों से लोगों को छुट्टी दे दी गई। इस नये मामले को मिलाकर दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 48 हजार से अधिक हो गई है। वहीं इस महामरी से 1 लाख 33 हजार लोगों ने जंग जीत ली है। कोरोना संक्रमण की वजह से दिल्ली में कुल 4153 लोगों की मौत हो गई है। कंटेनमेंट जोन की बात करे तो यह फिलहाल बढ़कर 523 हो गई। दिल्ली में 11 हजार के लगभग सक्रिय मामले है।

वहीं दिल्ली रिकवरी दर 90 फीसदी पर पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में 19 हजार लोगों की संक्रमण जांच की गई है। जिसमें सबसे ज्यादा टेस्ट रैपिड एंटीजन से किये गये। कोविड अस्पतालों में इस समय 14 हजार बेड खाली है। इन अस्पतालों में 3351 लोगों का उपचार हो रहा है। राजधानी में अस्पतालों में मरीजों के आंकड़े बढ़ रहे है।

एक आंकड़े के मुताबिक, अगस्त के महीने में कोविड अस्पतालों और कोविड सेंटरों में कोरोना वायरस के मरीज बढ़े है। दिल्ली में कोविड अस्पतालों में कुछ ही दिनों में कोरोना के मामले लगभग 15 प्रतिशत तक बढ़े है। एक बार फिर से दिल्ली में कोराेना को लेकर दिल्लीवासियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

Tags

Next Story