Coronavirus: दिल्ली के 47 लाख लोग कोरोना संक्रमित, सीरो सर्वे में किया गया दावा

Coronavirus: कोरोना खबरों के बीच आज एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के 47 लाख लोगों के कोरोना संक्रमित होने का दावा किया गया है। ये दावा केंद्र सरकार के द्वारा कराए गए सीरो सर्वे (Sero Survey) में किया गया है।
दिल्ली में 23.48 प्रतिशत लोग संक्रमित
सीरो सर्वे में बताया गया है कि बीते 6 महीने में दिल्ली के 23.48 प्रतिशत लोग संक्रमित हुए हैं। लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि इन लोगों में संक्रमण के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए। जानकारी के मुताबिक, सीरो सर्वे 27 जून से लेकर 10 जुलाई तक के आंकड़ों पर किया गया। इस दौरान 21,387 सैंपल लिए गए थे।
दिल्ली के 47 लाख लोग संक्रमित
सीरो सर्वे में दावा किया गया है कि दिल्ली की जनसंख्या 2 करोड़ है। इस अनुसार, दिल्ली के 47 लाख लोग कोरोना वायरस संक्रमित हो सकते है। लेकिन इनमें कोई लक्षण न होने की वजह से रिपोर्ट नहीं किया गया है। बता दें कि दिल्ली में ये सारे सैंपल घर-घर जाकर एकत्रित किए गए थे। इसके बाद लैब में टेस्ट किया गया, जिसमें ये चौंकाने वाले नतीजे सामने आए।
The sero surveillance was done in Delhi to estimate the prevalence of COVID19 infection among general community of Delhi. Nearly 6 months in to the pandemic, 22.86% people affected; 77% population susceptible: Dr. Sujeet Kumar Singh,Director, National Centre for Disease Control pic.twitter.com/LmFmmiF708
— ANI (@ANI) July 21, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS