Coronavirus: कोरोना को लेकर दिल्ली सीरो की आई रिपोर्ट, हैरान करने वाले आए खुलासे

Coronavirus: कोरोना को लेकर दिल्ली सीरो की आई रिपोर्ट, हैरान करने वाले आए खुलासे
X
Coronavirus: सीरोलॉजी टेस्ट में उन लोगों को ही शामिल किया गया था जिनमें कोई लक्षण नहीं थे। जिन्हें पहले कोरोना नहीं हुआ था। इसमें अलग-अलग इलाकों से अलग-अलग उम्र के लाेगों को शामिल किया गया था।

दिल्ली में कोरोना के हालात संतोषजनक है। हर दिन कोरोना संक्रमण के मामले कम होते नजर आ रहे है। ऐसे में यहां कोरोना के हालात बाकी राज्यों से अच्छी है। क्योंकि यहां रिकवरी रेट सबसे अधिक है और हर दिन सक्रिय मामलों की सख्यां में कमी आ रही है।

इसी बीच दिल्ली सरकार ने कोराेना संकट को लेकर पूरे राज्य सीरो सर्वे करवाया है और इस सर्वे में कई बातों का खुलासा हुआ है कि 23.48 प्रतिशत लोगों में कोराेना की एंटी बोडी मिली है। इसका मतलब यह है कि दिल्ली में करीब 24 प्रतिशत लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। चौकाने वाली बात यह है कि इसमें से अधिकतर लोग बिना लक्षण वाले हैं।

यह सर्वे दिल्ली में 27 जून से लेकर 10 जुलाई तक किए गये अध्ययन पर आधारित है। इस रिपोर्ट में कहा गया कि हर चौथे व्यक्ति पर कोराेना वायरस का संकट है। सीरोलॉजी टेस्ट में उन लोगों को ही शामिल किया गया था जिनमें कोई लक्षण नहीं थे। जिन्हें पहले कोरोना नहीं हुआ था। इसमें अलग-अलग इलाकों से अलग-अलग उम्र के लाेगों को शामिल किया गया था।

दिल्ली के सभी जिलों से कुल 21387 सैंपल लिये गये थे। बाद में इससे नेशनल सेंटर फार डिजीज कंट्रोल को भेजा गया था।एनसीडीसी के सैंपल की जांच करने के बाद ही यह रिपोर्ट आई। सर्वे से पता चलता है कि कोरोना महामारी काल में लिये गये सरकार के फैसले से लाभ मिला है। हालांकि अभी भी इसका खतरा बरकरार है। ऐसे में पूरी सावधानी बरतनी होगी।

मंत्रालय ने कहा कि शारीरिक दूरी, फेस मास्क या कवर का इस्तेमाल, हाथों की स्वच्छता, खांसी करने की तमीज और भीड़-भाड़ वाली जगह से बचने जैसे कदमों का सख्ती से पालन करना होगा। दिल्ली के सभी 11 जिलों के लिए सर्वेक्षण टीमें गठित की गई थीं।

चयनित व्यक्तियों से उनकी लिखित सहमति लेने के बाद रक्त के नमूने लिए गए और उनके सीरम में आईजीजी एंटीबॉडी तथा संक्रमण की जांच की गई। इसके लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा स्वीकृत कोविड कवच एलिसा का इस्तेमाल किया गया।

Tags

Next Story