Coronavirus: आईटीबीपी को मिली दिल्ली के सबसे बड़े कोविड सेंटर की जिम्मेदारी, कल से होगी शुरूआत

Coronavirus: दिल्ली के सबसे बड़े कोविड सेंटर की कल से शुरूआत होने जा रही है। यह सेंटर दिल्ली के छतरपुर में स्थित है। जानकारी के अऩुसार, गृह मंत्रालय ने इस सेंटर की जिम्मेदारी आईटीबीपी को दी है।
आईटीबीपी की खासियत
गृह मंत्रालय ने आईटीबीपी को दिल्ली के सबसे बड़े कोविड सेंटर की जिम्मेदारी दी है। आईटीबीपी की खासियत यह है कि कोरोना संक्रमण की शुरूआत से ही इस टीम ने कोरोना से संबंधित हर मामले में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है। ये कहना गलत नहीं होगा कि कोरोना के क्षेत्र में आईटीबीपी के पास किसी भी अन्य एजेंसी से कहीं ज्यादा अनुभव है।
शुरू हो चुकी है तैयारियां
जानकारी के अनुसार, आईटीबीपी के डॉक्टरों और प्रशासकों ने इस सेंटर की कमान संभाल ली है। साथ ही, इस कोविड सेंटर में उन्होंने बुधवार से ही तैयारियां शुरू कर दी है। इस संबंध में आईटीबीपी की टीम ने कई अधिकारियों से मुलाकात की। इसमें दिल्ली जल बोर्ड एवं बिजली विभाग के अधिकारी और दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के स्टाफ भी शामिल हैं।
10,200 बेड की क्षमता वाला है ये अस्पताल
इस अस्पताल की क्षमता 10,200 बेड लगाने की है। फिलहाल इस अस्पताल को 2000 बेड की क्षमता से शुरू किया जा रहा है। बता दें कि इस अस्पताल में एक हजार से भी ज्यादा डॉक्टर मौजूद रहेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS