Coronavirus: कोरोना वायरस के खिलाफ दिल्ली सरकार की जंग, जिलाधिकारियों को दिए ये निर्देश

कोरोना महामारी के खिलाफ दिल्ली सरकार पूरी तरह मुश्तैद नजर आ रही है। हर रोज दिल्ली वालों की सुरक्षा को लेकर कोई न कोई कदम उठाए रहे है। ऐसे ही दिल्ली के सभी जिलाधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड-19 से निपटने के लिए किए गए उपायों का दस्तावेज तैयार करने को कहा है।
इसका उद्देश्य संक्रमण को नियंत्रित करने के प्रयासों को दर्शाना है। जिलाधिकारियों से कहा गया है कि वे कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए किए जा रहे उपायों पर अमल करते समय आने वाली कठिनाइयों का भी उल्लेख करें।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि कई जिलों ने जांच, उपचार और निगरानी रखने के उपायों को बेहतर बनाते हुए चिकित्सा के बुनियादी ढांचे का स्तर बढ़ाने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। उदाहरण के लिए, दक्षिण दिल्ली जिला प्रशासन ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास में 10,000 बिस्तरों का सरदार पटेल कोविड देखभाल केंद्र स्थापित किया है, जो कोविड-19 के मरीजों के लिए बनाए गए दुनिया के सबसे बड़े स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों में शामिल है।
अधिकारियों ने कहा,"जिलाधिकारियों द्वारा किए गए ऐसे सभी उपायों का दस्तावेजीकरण करने की आवश्यकता थी ताकि इनका विवरण रहे। एक अधिकारी ने बताया कि सभी जिलाधिकारियों को कोविड-19 स्थिति से निपटने के लिए उनके द्वारा शुरू की गई इन पहलों का उचित दस्तावेजीकरण करने के लिए कहा गया है।
रेस्तरां में नहीं आ रहे ग्राहक
लॉकडाउन हटने के बाद भले ही रेस्तरां फिर से खोले जा चुके हैं, लेकिन वे कम बिक्री, कम कर्मचारी और कम ग्राहकों के आने जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। कोविड-19 के चलते कई रेस्तरां ने बैठकर खाने की सुविधा शुरू नहीं की है और उनका काम 'टेक अवे' वाले ग्राहकों पर ही चल रहा है। एक रेस्तरां मालिक ने बताया 'अनलॉक' के बाद हालात बहुत ठीक नहीं हैं। ग्राहकों की संख्या बहुत कम है और संचालन लागत अधिक है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS