Delhi Coronavirus: दिल्ली सरकार कोरोना महामारी में बुजुर्गों का रख रही विशेष ध्यान, इन माध्यमों से पहुंचाई जा रही मदद

Delhi Coronavirus: दिल्ली सरकार कोरोना महामारी में बुजुर्गों का रख रही विशेष ध्यान, इन माध्यमों से पहुंचाई जा रही मदद
X
Delhi Coronavirus:विभाग ने अपने एक आधिकारिक आदेश में कहा कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के अंतर्गत चलाए जा रहे हेल्पलाइन नंबर 1077 के जरिए मदद देने के लिए चार अधिकारियों की टीम को संभागीय आयुक्त कार्यालय में भेजा गया है। हेल्पलाइन कर्मियों से सभी फोन का जवाब विनम्रता एवं धैर्य के साथ देने एवं पूर्ण समाधान करने को भी कहा गया है।

Delhi Coronavirus दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से प्रभावित बुजुर्गों का विशेष ध्यान रख रही है। इनके लिए कई टीमों को तैनात किया गया है। वहीं आपात समय के लिए 'कोवि वैन' (Covi Van) की सुविधा भी दी गई है। ऐसे में बुजुर्गों की तरफ से परेशानी बताने के लिए आने वाले फोन कॉल और अन्य सवालों के जवाब देने के लिए अपने समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों को तैनात किया है। विभाग ने अपने एक आधिकारिक आदेश में कहा कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के अंतर्गत चलाए जा रहे हेल्पलाइन नंबर 1077 के जरिए मदद देने के लिए चार अधिकारियों की टीम को संभागीय आयुक्त कार्यालय में भेजा गया है। हेल्पलाइन कर्मियों से सभी फोन का जवाब विनम्रता एवं धैर्य के साथ देने एवं पूर्ण समाधान करने को भी कहा गया है।

चार सदस्यों की टीम को तैनात किया गया

आदेश में बताया गया कि अनुभाग अधिकारी जीसी मीणा, वरिष्ठ सहायक अधिकारी कुमार गंधर्व, कल्याण अधिकारियों कुलदीप सैनी और विजय को इस कार्य के लिए तैनात किया गया है। इसमें कहा गया कि ये अधिकारी बुजुर्गों के लिए शुरू की गई नयी हेल्पलाइन में लगे श्रमबल का प्रयोग करने के लिए कुतुब औद्योगिक क्षेत्र स्थित हेल्पएज इंडिया के साथ समन्यव करेंगे, जिसके लिए समाज कल्याण विभाग ने समाज कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संस्थान द्वारा समर्थित परियोजना के रूप में हेल्पएज इंडिया के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

मार्गदर्शन देने के साथ जरूरी सेवाएं भी कराएंगे मुहैया

इन अधिकारियों के काम में वरिष्ठ नागरिकों से आने वाले टेलीफोन कॉल का जवाब देना, वरिष्ठ नागरिक पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन से संबंधित मार्गदर्शन और पेंशन नहीं मिलने से जुड़े सवालों का जवाब देना शामिल होगा। आदेश में कहा गया कि अधिकारी भोजन वितरण, शरण, दवाएं, मास्क, सैनेटाइजर जैसी कोविड-19 संबंधित सामग्रियों को उपलब्ध कराने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को डीडीएमए सेवाओं या एनजीओ सेवाओं के साथ जोड़ने और मार्गदर्शन देने का भी काम करेंगे। टीम वरिष्ठ नागरिकों को कोविड-19 वैश्विक महामारी के खिलाफ बचाव के लिए परामर्श देगी और शिक्षा एवं स्वास्थ्य के संबंध में सरकारी एवं एनजीओ संसाधनों के साथ उन्हें जोड़ने में भी मदद करेगी।

Tags

Next Story