Coronavirus: कोरोना को मात देकर काम पर लौटे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

कोरोना महामारी से दिल्ली के लोग ही नहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी संक्रमित हो गए थे। वह एक माह से इलाज करा रहे थे। लेकिन अब जैन पूरी तरह स्वस्थ होकर सोमवार को अपने काम पर लौट आये। जिसकी जानकरी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी। जैन के 17 जून को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। उनकी गैरमौजूदगी में, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जैन के स्वास्थ्य एवं गृह विभाग व लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
केजरीवाल ने ट्वीट किया कि हमारे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन स्वस्थ हो गए हैं। वह आज से लौट आए। वह अस्पतालों का दौरा करने और स्वास्थ्य कर्मियों एवं मरीजों से मुलाकात को लेकर हमेशा क्षेत्र में रहते हैं। उन्होंने कहा कि वह कोरोना से संक्रमित हो गए थे। एक महीने बाद, आज वह काम पर लौटे। सत्येंद्र आपका फिर से स्वागत है और शुभकामनाएं। मंत्री को प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी जिसके बाद उनकी स्थिति में सुधार हुआ था। उन्हें 26 जून को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी।
जैन ने बताया कोरोना को कैसे दी मात
सत्येंद्र जैन ने बताया कि कोरोना से संक्रमित होने के बाद मैंने योग पर बहुत ध्यान दिया। हर रोज करीब मैं 10 से 20 मिनट के लिए प्राणायाम करता था। प्राणायाम करने से औक्सीजन लेवल बढ़ता है। साथ ही उन्होंने कहा कि इम्युनिटी बढ़ाने के लिए हल्दी, अदरक और तुलसी के पत्तों को गर्म पानी के साथ उबालकर दिन में 3 बार पीने की बात कहीं। साथ जो कोरोना के मरीज है उन्हें भी यहीं सलाह दी है कि आप लोग भी ये उपाय करें।
अस्पतालों में नहीं मिल रही रेमडेसिवीर दवा
दिल्ली नगर निगम के सबसे बड़े हिंदूराव अस्पताल सहित कई अस्पतालों में रेमडेसिवीर दवा की कमी होने से मरीजों के परिजनों को परेशानी हो गई। बाहर से ये दवा बहुत मंहगी मिल रही है। ऐसे कई मरीजों के परिजनों ने आरोप लगाये है इस दवा की कालाबाजारी हो रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS