Coronavirus: दिल्ली में अस्पताल से ज्यादा घरों में ठीक हो रहे है कोरोना वायरस के मरीज

Coronavirus: दिल्ली में अस्पताल से ज्यादा घरों में ठीक हो रहे है कोरोना वायरस के मरीज
X
दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रोज के हजारों मामले आ रहे है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लेकिन इससे ठीक होने और रिकवर होने वालों की तादाद बढ़ रही है।

दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है रोज के हजारों मामले आ रहे है। जिससे की लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लेकिन इससे ठीक होने और रिकवर होने वालों की तादाद बढ़ रही है। शनिवार को दिल्ली में 2505 नए केस सामने आए हैं लेकिन अच्छी बात यह है कि राजधानी में रिकवरी रेट 70 प्रतिशत से भी ज्यादा हो गया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बताया कि अस्पताल से ज्यादा बहुत से लोग अब घर पर ही ठीक हो रहे हैं।

शनिवार को एक दिन में कोरोना वायरस की चपेट में आने से 55 लोगों की जान चली गई। दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामले 97,200 पर पहुंच गए हैं। ऐसी आशंका है कि एक या दो दिनों के अंदर दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले एक लाख के आंकड़े को पार कर देंगे।

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया कि दिल्ली में अब कम से कम लोगों को अस्पताल में भर्ती हो रहे है, ज्यादा से ज्यादा लोग घर पर ठीक हो रहे हैं। पिछले सप्ताह लगभग 2300 नए मरीज हर रोज सामने आए थे, लेकिन अस्पताल में जाने वालों का आंकड़ा 6200 से गिरकर 5300 हो गया है। आज 9900 कोरोना बेड खाली हैं।

दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और कोरोना के मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार मिलकर काम कर रही है। दिल्ली में कोरोना के मरीजों के जल्द उपचार के लिए प्लाज्मा थैरेपी को भी इस्तेमाल में लाया जा रहा है।

Tags

Next Story