Coronavirus: दिल्ली पुलिस में इस्पेक्टर की कोरोना वायरस से मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस दिल्लीवासियों के साथ कोरोना योद्धाओं को भी अपने चपेट में ले रहा है। रोजाना दिल्ली में 10 लोगों की मौतें हो रही है। ऐसे में दिल्ली के इंस्पेक्टर संजय शर्मा की आज सुबह कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। कुछ दिनों पहले वह कोरोना संक्रमित पाये गये थे।
जिसके बाद वसंत कुंज के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। कई दिनों से उन्हें बुखार था। कल रात उनकी हालत ज्यादा खराब होने की वजह से उनकों वेंटिलेटर पर रखा गया था। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस का जवान संजय शर्मा पीसीआर में तैनात थे।
वह ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुये थे। जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आपकों बता दें कि कोरोना वायरस हमारे कोरोना योद्धाओं पर काल बन कर टूटा है। लेकिन फिर भी हमारे कोरोना योद्धा अपनी जान की फिक्र किये बिना ही हमारी रक्षा और सुरक्षा दे रहे है।
दिल्ली पुलिस में कोरोना संक्रमण से इंस्पेक्टर संजीव कुमार के बाद ये दूसरी मौत हुई है। संजीव कुमार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात थे। वहीं संजय शर्मा के परिवार में पत्नी और बेटा है। उन दोनों की भी कोरोना टेस्ट के बाद संक्रमित पाये गये थे। लेकिन यह दोनों पृथकवास में रहकर अपना इलाज करवा रहे है।
दिल्ली के एलएनजेपी में पुलिसकर्मियों ने दान किया प्लाज्मा
दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में #COVID19 से ठीक हुए 100 से ज़्यादा पुलिसकर्मियों ने प्लाज्मा डोनेट किया। ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस, सेंट्रल रेंज ने बताया कि हमारी योजना है कि दिल्ली पुलिस के जितने भी कर्मी प्लाज़्मा दे सकते हैं वो दें। पुलिसकर्मियों में प्लाज्मा देने का उत्साह साथ नजर आ रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS