Coronavirus: दिल्ली में कोरोना संक्रमण को लेकर अच्छी खबर, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े

दिल्ली में कोरोना संक्रमण को दिल्लीवासी मात देते नजर आ रहे है। क्योंकि दिल्ली में एक बार फिर हजार से नीचे संक्रमण के मामले आये है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में 707 नये मामले सामने आये है। वहीं 20 लोगों ने इस बीमारी से अपनी जान गंवाई है।
नये संक्रमण केस से ज्यादा सोमवार को ठीक होने वालों की संख्या थी। एक दिन में 1070 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। दिल्ली में कुल संक्रमितों की बात करे तो 1 लाख 46 हजार से अधिक हो गई है। वहीं 1 लाख 31 हजार मरीज इस महामारी को मात दे चुके है।
इस ठीक हुये मरीजों के कारण रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा हो गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है जितने संक्रमित लोग मिल रहे है उसे ज्यादा ठीक हो रहे है। दिल्ली में अब मामूली की संख्या में लोग संक्रमण हो रहे है।
कोरोना के कारण 4131 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 12323 लोगों की जांच हुई है। इनमें 3311 आरटी-पीसीआर और 9012 रैपिड एंटिजन टेस्ट हुए है। अभी दिल्ली में 477 कंटेंनमेंट जोन है। दिल्ली के कोविड अस्पतालों में इस समय अभी 3084 बेड भरे हुए है। जबकि पिछले सप्ताह 2886 बेड भरे हुए थे। वहीं 77 प्रतिशत बेड खाली है।
Delhi, Corona patients in Delhi, coronavirus, corona patients cured in Delhi, Delhi, 90 percent corona patients were cured in Delhiदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना महामारी को दिल्लीवासी मात दे रहे है। इस बात को लेकर सीएम केजरीवाल ने खुशी जताई है। आगे उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत से अधिक कोरोना मरीज अब ठीक हो चुके है। दिल्ली में महज अब 7 प्रतिशत सक्रिय मामले है। दिल्ली अब कोरोना मुक्त की राह पर चल रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS