Coronavirus: धीरे-धीरे कोरोना को मात दे रहे दिल्लीवासी, आंकड़ों को देख मिलेगी थोड़ी राहत

Coronavirus: धीरे-धीरे कोरोना को मात दे रहे दिल्लीवासी, आंकड़ों को देख मिलेगी थोड़ी राहत
X
बीते 24 घंटे में महज 613 संक्रमित मरीजों के मामले सामने आये है। वहीं इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या इससे डबल है। लेकिन मौतों के आंकड़े कम नहीं हो रहे और यह सरकार के लिए एक तरह से चुनौती बनी हुई है। कोरोना वायरस से 26 लोगों ने जान गंवाई है।

दिल्ली में ऐसा लग रहा है कि काेरोना वायरस को राजधानी के लोगों ने हराने की ठान रखी है। इसी सिलसिले में एक राहत भरी खबर आई है। दिल्ली सरकार, केंद्र की सहायता और तमाम कोरोना योद्धा ने मिलकर यह कारनामा कर दिखाया है। करीब दो महिनों के बाद दिल्ली में सबसे कम मामले आये है।

बीते 24 घंटे में महज 613 संक्रमित मरीजों के मामले सामने आये है। वहीं इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या इससे डबल है। लेकिन मौतों के आंकड़े कम नहीं हो रहे और यह सरकार के लिए एक तरह से चुनौती बनी हुई है। कोरोना वायरस से 26 लोगों ने जान गंवाई है। 23 मई के बाद से हालात थोड़े सुधरे है। बीते कुछ दिनों से औसतन एक हजार केस आ रहे है।

दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 13 हजार से अधिक हो गई है। वहीं इससे कुल 3900 के आस पास लोगों की मौत हो गई है। 1 लाख 16 हजार मरीज इस संंक्रमण को मात दे चुके हैं। ठीक होने वाले मरीज से यह अंदाजा लगा सकते है कि दिल्ली में रिकवरी रेट में कितना सुधार हुआ होगा। राजधानी में 89 प्रतिशत रिकवरी रेट हो चुका है। यानी संक्रमण दर अब महज 5.4 फीसदी रह गई है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 11500 से अधिक कोरोना की जांच की है। जिसमें 7500 से अधिक एंटिजन किट से और 3500 से अधिक आरटी-पीसीआर से जांच की गई। वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो 11000 के करीब है। परंतु जून से अब तक मृत्यु दर में कमी आई है। फिलहाल मृत्यु दर 2.9 है।

कोविड-19 की वजह से होम आइसोलेशन में 6500 से अधिक मरीज इलाज करवा रहे है। इस समय कोविड अस्पतालों में 15500 से अधिक बेड खाली है। इन अस्पतालों में करीब 3000 मरीजों का इलाज चल रहा हैं। कोविड सेंटरों और हेल्थ सेंटरों की बात करें तो करीब 10000 बेड उपलब्ध है।

Tags

Next Story