Coronavirus: आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने बनाई सस्ती कोविड-19 जांच किट

Coronavirus: आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने बनाई सस्ती कोविड-19 जांच किट
X
निशंक ने इस कोविड-19 जांच किट का बुधवार को ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन किया। इस किट का नाम ‘कोरोस्योर आईटी पीसीआर टेस्ट किट' रखा गया है।

आईआईटी दिल्ली कोविड-19 जांच की यह पद्धति विकसित करने वाला पहला शैक्षणिक संस्थान बन गया है। जिसका शुभारंभ एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा विकसित कम लागत वाली कोविड-19 जांच किट का बुधवार को ऑनलाइन माध्यम से किया। इस किट का नाम 'कोरोस्योर आईटी पीसीआर टेस्ट किट' रखा गया है।

संस्थान ने कंपनियों को जांच किट का व्यवसाय करने के लिए गैर-विशिष्ट मुक्त लाइसेंस प्रदान किया है। अधिकारियों ने बताया कि यह किट 650 रुपये में उपलब्ध होगी। आईआईटी दिल्ली के शोधकर्ताओं की टीम के अनुसार, उपलब्ध पद्धतियां 'जांच-आधारित' हैं, जबकि उनके द्वारा विकसित पद्धति एक 'जांच-मुक्त' विधि है, जो सटीकता के साथ समझौता किए बिना जांच की लागत को कम करती है। आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो. वी रामगोपाल राव ने कहा, ''यह देश में पैमाने और लागत दोनों के संदर्भ में कोविड-19 जांच के प्रतिमान को बदल देगा।

इस अवसर पर निशंक ने कहा कि जब दुनिया में कोविड-19 महामारी अचानक आई तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने कई निर्णय लिये और इसे रोकने के लिए कदम उठाये। प्रधानमंत्री ने तब कहा था कि हमारे नौजवान संकट की इस घड़ी में क्या कर सकते हैं, क्या नया कर सकते हैं, क्या रास्ता निकाल सकते हैं।

प्रधानमंत्री के शब्दों को तमाम आईआईटी ने चुनौती मानकर स्वीकार किया और कम समय में संकल्प के साथ इस पर कदम बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आईआईटी दिल्ली ने जो किट तैयार की है, इससे न केवल भारत को बल्कि पूरी मनवता को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि यह किट काफी सस्ती है और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अहम कदम है।

Tags

Next Story