Coronavirus: राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामले 2 हजार के पार

Coronavirus: राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामले 2 हजार के पार
X
Coronavirus: दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले 1 लाख 73 हजार से अधिक हो चुके है। वहीं इस वैश्विक महामारी से अब तक कुल 1 लाख 56 हजार से अधिक लोग ठीक हो चकु है। जबकि राजधानी में अब तक 4426 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कई दिनों बाद डराने वाले मामले सामने आये है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 2024 मामले सामने आये है। जबकि इस बीमारी से एक दिन में 22 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 1249 मरीज अलग-अलग अस्पतालों से ठीक होकर अपने घर चले गये है। दिल्ली सरकार ने इस बढ़ते मामलों का संज्ञान लेते हुये राजधानी में कोरोना से रोकथाम और बचाव के कार्य के तेज कर दिये है।

इस कोरोना संक्रमण के नये मामलों के साथ ही दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले 1 लाख 73 हजार से अधिक हो चुके है। वहीं इस वैश्विक महामारी से अब तक कुल 1 लाख 56 हजार से अधिक लोग ठीक हो चकु है। जबकि राजधानी में अब तक 4426 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में इस समय कोरोना संक्रमण के 14793 सक्रिय मामले है। इस बीमारी से रोकथाम के लिए दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने कोविड अस्पताल और कोविड सेंटरों का निर्माण किया हुआ है।

इन कोविड अस्पतालों में कोरोना के 4 हजार से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा हैँ वहीं 10 हजार से अधिक बेड खाली पड़े है। कोविड सेंटरों और हेल्थ सेंटरों में 6 हजार के करीब बेड उपलब्ध है। इन सेंटरों में 1100 के करीब मरीजों का उपचार चल रहा है। इसके अलावा कोविड 19 के 7527 मरीज होम आइसोलेशन में अपना उपचार चल रहा है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 20 हजार के करीब लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है। जिसमें सबसे ज्यादा टेस्ट रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या है। दिल्ली में अब तक कुल 15 लाख से अधिक कोरोना संक्रमण की जांच हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 820 हो चुकी है।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के अधिकतर मरीज बाहरी

दिल्ली में कोरोना वायरस एक बार फिर से अपना खतरनाक रूप दिखा रहा है। पिछले कई दिनों से दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे है। सरकार अस्पतालों और कोविड सेंटरों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अस्पतालों का कहना है कि इस माह कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में 30 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। इनमें से अधिकतर दिल्ली से बाहर के हैं।

Tags

Next Story